ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने मांगी इच्छा मृत्यु

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. महिलाओं का कहना है आवास दो या इच्छा मृत्यु दो. मामला कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी का है.

महिलाओं ने मांगी इच्छा मृत्यु
महिलाओं ने मांगी इच्छा मृत्यु
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 6:13 PM IST

फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली के काशीराम कॉलोनी के रहने वाले करीब एक दर्जन परिवारों ने सीएम योगी को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है. इन परिवारों का कहना है कि उन्हें जबरन नोटिस देकर बेघर किया जा रहा है. कॉलोनी के रहने वाली करीब एक दर्जन से अधिक परिवारों की महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग की है.

कायमगंज कोतवाली के काशीराम कॉलोनी की रहने वाली गीता पत्नी राजकुमार ने पत्र में कहा कि वो भूमिहीन हैं. मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं. गीता का कहना था कि लगभग 5 वर्षों से वो काशीराम कॉलोनी में रह रही है. 4 वर्ष पूर्व उसने तहसील परिसर में पहुंचकर तहसीलदार को एक कॉलोनी देने का प्रार्थना पत्र दिया था. इसके बाद उस समय मौजूदा तहसीलदार गजेंद्र सिंह ने उसको काशीराम कॉलोनी में एक आवास दिला दिया था. तब से अब तक वो इसी कॉलोनी में रह रही है.

पत्र में उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि कॉलोनी में लगभग 25 परिवार और भी रह रहे हैं. इनमें कुछ परिवार ऐसे हैं जिनके क्रिया कलाप अच्छे नहीं है. कुछ लोगों की वजह से पूरी कॉलोनी विवादों का घर बन चुकी है. इसकी शिकायत पुलिस तथा अधिकारियों से की गई तो जिले के अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन ने कॉलोनी खाली कराने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढे़ं-अखिलेश यादव से मिलने सपा कार्यालय पहुंचे आप सांसद संजय सिंह


महिला ने कहा कि वह पूरी तरह से भूमिहीन है. पिछले 4 वर्षों से इस कॉलोनी में रह रही है. अगर उससे कॉलोनी खाली कराई गई तो वह अपने परिवार सहित कहां जाएंगे. महिला गीता, काजल, कमला, मुन्नी देवी, फूलमती, सुनीता बाथम, विद्या बाथम, पूनम, पूजा सिंह, आरती सक्सैना, पिंकी, कुंती देवी सहित 1 दर्जन से अधिक महिलाओं ने मुख्यमंत्री से आवास या इच्छा मृत्यु प्रदान करने की मांग की है.

फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली के काशीराम कॉलोनी के रहने वाले करीब एक दर्जन परिवारों ने सीएम योगी को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है. इन परिवारों का कहना है कि उन्हें जबरन नोटिस देकर बेघर किया जा रहा है. कॉलोनी के रहने वाली करीब एक दर्जन से अधिक परिवारों की महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग की है.

कायमगंज कोतवाली के काशीराम कॉलोनी की रहने वाली गीता पत्नी राजकुमार ने पत्र में कहा कि वो भूमिहीन हैं. मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं. गीता का कहना था कि लगभग 5 वर्षों से वो काशीराम कॉलोनी में रह रही है. 4 वर्ष पूर्व उसने तहसील परिसर में पहुंचकर तहसीलदार को एक कॉलोनी देने का प्रार्थना पत्र दिया था. इसके बाद उस समय मौजूदा तहसीलदार गजेंद्र सिंह ने उसको काशीराम कॉलोनी में एक आवास दिला दिया था. तब से अब तक वो इसी कॉलोनी में रह रही है.

पत्र में उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि कॉलोनी में लगभग 25 परिवार और भी रह रहे हैं. इनमें कुछ परिवार ऐसे हैं जिनके क्रिया कलाप अच्छे नहीं है. कुछ लोगों की वजह से पूरी कॉलोनी विवादों का घर बन चुकी है. इसकी शिकायत पुलिस तथा अधिकारियों से की गई तो जिले के अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन ने कॉलोनी खाली कराने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढे़ं-अखिलेश यादव से मिलने सपा कार्यालय पहुंचे आप सांसद संजय सिंह


महिला ने कहा कि वह पूरी तरह से भूमिहीन है. पिछले 4 वर्षों से इस कॉलोनी में रह रही है. अगर उससे कॉलोनी खाली कराई गई तो वह अपने परिवार सहित कहां जाएंगे. महिला गीता, काजल, कमला, मुन्नी देवी, फूलमती, सुनीता बाथम, विद्या बाथम, पूनम, पूजा सिंह, आरती सक्सैना, पिंकी, कुंती देवी सहित 1 दर्जन से अधिक महिलाओं ने मुख्यमंत्री से आवास या इच्छा मृत्यु प्रदान करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.