ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में पुलिस की पिटाई के विरोध में वृद्ध पत्नी के साथ अनशन पर बैठा - farrukhabad old man hunger strike case

फर्रुखाबाद में एक वृद्ध पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठ गया. उसका आरोप है कि पुलिस उसे विरोधियों की मिलीभगत के कारण उठाकर ले गई और उसकी पिटाई की.

पीड़ित वृद्ध अनशन पर बैठा
पीड़ित वृद्ध अनशन पर बैठा
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 12:42 PM IST

पीड़ित वृद्ध अनशन पर बैठा

फर्रुखाबाद: जिले में मंगलवार को भूमि विवाद में वृद्ध ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने बुलाकर पिटाई की. इस मामले को लेकर वृद्ध ने पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट में अनशन शुरू कर दिया. इसके बाद देर शाम पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उनको घर लौटा दिया.

राजेपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव जिटोली निवासी रनवीर सिंह (70) के घर के सामने एक तालाब है. उसके आसपास कुछ पौधे लगा दिए थे. वहां उन पौधों को किसी ने उखाड़ दिया और वहां पर कूड़ा डालना शुरू कर दिया. इस पर रनवीर सिंह ने आपत्ति की तो विवाद करने लगे. विरोधियों की मिलीभगत पर पुलिस रनवीर को थाना राजेपुर बुला ले गई. आरोप है कि वहां पर उसे एक कमरे में बंदकर पिटाई की गई. रनवीर ने इस मामले की पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. रनवीर का कहना है कि कार्रवाई तो दूर पुलिस उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी के विवाहघर में मारपीट का मामला, पांडेयपुर के सीओ और विवेचक तलब

आखिरकार परेशान होकर रनवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट में अनशन शुरू कर दिया. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच पड़ताल कर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित वृद्ध अनशन पर बैठा

फर्रुखाबाद: जिले में मंगलवार को भूमि विवाद में वृद्ध ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने बुलाकर पिटाई की. इस मामले को लेकर वृद्ध ने पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट में अनशन शुरू कर दिया. इसके बाद देर शाम पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उनको घर लौटा दिया.

राजेपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव जिटोली निवासी रनवीर सिंह (70) के घर के सामने एक तालाब है. उसके आसपास कुछ पौधे लगा दिए थे. वहां उन पौधों को किसी ने उखाड़ दिया और वहां पर कूड़ा डालना शुरू कर दिया. इस पर रनवीर सिंह ने आपत्ति की तो विवाद करने लगे. विरोधियों की मिलीभगत पर पुलिस रनवीर को थाना राजेपुर बुला ले गई. आरोप है कि वहां पर उसे एक कमरे में बंदकर पिटाई की गई. रनवीर ने इस मामले की पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. रनवीर का कहना है कि कार्रवाई तो दूर पुलिस उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी के विवाहघर में मारपीट का मामला, पांडेयपुर के सीओ और विवेचक तलब

आखिरकार परेशान होकर रनवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट में अनशन शुरू कर दिया. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच पड़ताल कर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.