फर्रुखाबाद: जिले में एकमुश्त योजना के तहत वसूली अभियान को गति देने के लिए मुख्य अभियंता ने ग्रामीण खंड फर्रुखाबाद कायमगंज क्षेत्र में डेरा डाल लिया है. उन्होंने विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ वसूली को लेकर जानकारी ली. लापरवाही बरतने वाले उपखंड अधिकारी और अभियंताओं को फटकार लगाकर नोटिस जारी किए गए हैं.
5 कर्मचारी मिले गैर हाजिर
विद्युत निगम के मुख्य अभियंता आरएन सिंह सोमवार को भोलेपुर स्थित कार्यालय पहुंचे. सभी पटलों पर जाकर एकमुश्त योजना के तहत बिल संशोधन का काम देखा. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले कई बिजलीकर्मियों को फटकार लगाई गई. निरीक्षण के दौरान 5 कर्मचारी गैरहाजिर मिले. हालांकि, उनकी ओर से अवकाश प्रार्थना पत्र दिए गए थे.
इसे भी पढ़ें : खबर का असर: BSA ने दिए बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ FIR करने के निर्देश
मात्र 15 फीसदी हुई वसूली
कार्यालय में बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता हरिबरन सिंह ने मुख्य अभियंता आरएन सिंह को बताया कि अभी तक 206 करोड़ की बकायेदारी में से लगभग 15 फीसदी की वसूली हो पाई है. इस पर मुख्य अभियंता नाराज हो गए. उन्होंने वसूली में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के बारे में जानकारी ली. नीमकरोरी, जहानगंज, राजेपुर के उपखंड अधिकारी और सभी अवर अभियंताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
तीन दिन तक देखेंगे वसूली की स्थिती
मुख्य अभियंता आरएन सिंह ने कहा कि वह 3 दिन तक रुक कर वसूली अभियान को देखेंगे. उन्होंने नीमकरोरी कमालगंज और जहानगंज क्षेत्र में आयोजित वसूली कैंपों का भी भ्रमण किया. कहा कि एकमुश्त योजना में वसूली की प्रगति खराब होने पर उन्हें ग्रामीण खंड फर्रुखाबाद का नोडल अधिकारी बनाया गया है. 3 दिन तक जनपद में रहकर वह वसूली अभियान की समीक्षा करेंगे. लापरवाही बरतने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. दोषी अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है.