फर्रुखाबाद: जिले में दीक्षा एप पर निष्ठा प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने वाले ब्लॉक शमसाबाद के 8 शिक्षकों, 13 शिक्षामित्रों और 2 अनुदेशकों को खंड शिक्षाधिकारी ने नोटिस जारी कर 5 जनवरी तक प्रशिक्षण पूर्ण करके स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं.
निष्ठा का प्रशिक्षण न लेने वाले संविलियन विद्यालय सुतहड़ी की शिक्षामित्र अखिलेश कुमारी, प्राथमिक विद्यालय अहमदगंज के शिक्षामित्र अनिल कुमार, संविलियन विद्यालय जटपुरा कैलियाई के सहायक अध्यापक अशोक कुमार, शिक्षामित्र रघुनाथ सिंह, सहायक अध्यापक निशांत त्रिपाठी, विकास शाक्य, प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर बैरागर की शिक्षामित्र बेबी शाक्य, प्राथमिक विद्यालय लहरा के शिक्षामित्र हरीशंकर, पलिया की शिक्षामित्र कुसुम शाक्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला कलार के अनुदेशक विवेक सिंह, प्राथमिक विद्यालय परमनगर गंगलऊ की शिक्षामित्र शोभना यादव, कटिया की शिक्षामित्र रोशनी राजपूत, संविलयन विद्यालय गुटैटी दक्षिण के शिक्षामित्र नीरेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक नवीन कुमार, प्राथमिक विद्यालय खुड़ना वैद्य के सहायक अध्यापक आदित्य यादव, अजीजाबाद की शिक्षामित्र राजीव कुमार, सैदपुर रहमादादपुर की शिक्षामित्र मनोरमा यादव, संविलियन विद्यालय न्यामतपुर के सहायक अध्यापक मोहित सिंह, प्रियंक त्रिवेदी, प्राथमिक विद्यालय सहरुइया के शिक्षामित्र राजू कनौजिया, संविलियन विद्यालय चौरसिया मझोला के सहायक अध्यापक सुशील कुमार, प्राथमिक विद्यालय रशीदपुर तराई के शिक्षामित्र उमेशचंद्र और उच्च प्राथमिक विद्यालय चिलसरा के अनुदेशक योगेश कुमार को नोटिस दिया गया है.
बीईओ ने भेजे गए नोटिस में कहा कि दीक्षा एप के माध्यम से निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों ने कोई ध्यान नहीं दिया. बीईओ ने कठोर चेतावनी देते हुए प्रशिक्षण पूर्ण कर पांच जनवरी तक स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं. बीईओ शिवशंकर मौर्य ने बताया कि निष्ठा प्रशिक्षण न लेने वाले 23 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को नोटिस दिए गए हैं. स्पष्टीकरण न देने पर कार्रवाई की जाएगी.