ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव, 9 घायल - दो पक्ष के विवाद में 9 घायल

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में मंगलवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव के बाद जमकर मारपीट हुई. इसमें नौ से अधिक लोग घायल हुए हैं. सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

etv bharat
विवाद में 9 लोग घायल.
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 8:18 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव के बाद जमकर मारपीट हुई. इसमें 9 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना पाकर जहानगंज थानाध्यक्ष दिनेश गौतम पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने लाठी भांजते हुए उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा. इसके बाद मामला शांत कराते हुए घायलों को जहानगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम न्यायामत नगर में दो पक्षों में कई महीनों से जमीन विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते मंगलवार को दोनों पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ. उसके बाद उनमें जमकर मारपीट हुई. पथराव से मोहल्ले में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस बीच ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया.

इसमें दोनों पक्ष से 9 लोग घायल हो गए. मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी पाकर जहानगंज थानाध्यक्ष दिनेश गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लाठी भांजते हुए उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा.

इसके बाद मामला शांत कराते हुए घायलों को मेडिकल के लिए भेजा. घायलों को उपचार के लिए जहानगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टर ने छह लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. एसओ दिनेश गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

फर्रुखाबाद: जिले में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव के बाद जमकर मारपीट हुई. इसमें 9 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना पाकर जहानगंज थानाध्यक्ष दिनेश गौतम पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने लाठी भांजते हुए उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा. इसके बाद मामला शांत कराते हुए घायलों को जहानगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम न्यायामत नगर में दो पक्षों में कई महीनों से जमीन विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते मंगलवार को दोनों पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ. उसके बाद उनमें जमकर मारपीट हुई. पथराव से मोहल्ले में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस बीच ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया.

इसमें दोनों पक्ष से 9 लोग घायल हो गए. मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी पाकर जहानगंज थानाध्यक्ष दिनेश गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लाठी भांजते हुए उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा.

इसके बाद मामला शांत कराते हुए घायलों को मेडिकल के लिए भेजा. घायलों को उपचार के लिए जहानगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टर ने छह लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. एसओ दिनेश गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.