फर्रुखाबादः जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से परिषदीय विद्यालयों में तैनात 39 रसोइयों का चार महीने का मानदेय फंसा है. कर्मचारियों ने रसोइयों के खाते की इंट्री गलत भर दी है. जिसकी वजह से ये समस्या आयी है. कई बार शिकायत के बावजूद भी अधिकारी और कर्मचारियों ने खातों को ठीक कराना मुनासीब नहीं समझा है.
कंप्यूटर ऑपरेटरों की लापरवाही से 39 रसोइयों को नहीं मिला 4 महीने का मानदेय - फर्रुखाबाद में 39 रसोइयों को नहीं मिला 4 महीने का मानदेय
यूपी के फर्रुखाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते परिषदीय विद्यालयों में तैनात जिले की 39 रसोइयों का मानदेय फंसा है. करीब 4 महीने का उनको अबतक मानदेय नहीं मिला है.
कंप्यूटर ऑपरेटरों की लापरवाही से 39 रसोइयों को नहीं मिला 4 महीने का मानदेय
फर्रुखाबादः जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से परिषदीय विद्यालयों में तैनात 39 रसोइयों का चार महीने का मानदेय फंसा है. कर्मचारियों ने रसोइयों के खाते की इंट्री गलत भर दी है. जिसकी वजह से ये समस्या आयी है. कई बार शिकायत के बावजूद भी अधिकारी और कर्मचारियों ने खातों को ठीक कराना मुनासीब नहीं समझा है.