ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: कागजों में ही निपटाया जा रहा है संचारी रोग अभियान - फर्रुखाबाद नगर पालिका

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जिले में संचारी रोग अभियान के तहत सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश शासन द्वारा दिए गए थे, इसके वावजूद नगर पालिका के अधिकारी इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

साफ-सफाई को लेकर नपा द्वारा की जा रही लापरवाही.
साफ-सफाई को लेकर नपा द्वारा की जा रही लापरवाही.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 8:54 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में शासन के आदेश पर 1 से 31 अक्टूबर तक ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है. शहर में नगर पालिका परिषद में एक माह का रोस्टर तैयार किया था, जिसके तहत दो भागों में अभियान चलाना था. इसमें सफाई के साथ पेयजल, बिजली व्यवस्था भी दुरुस्त की जानी थी, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लोगों ने अपना रोष प्रकट करते हुए बताया कि यहां बस अड्डे के पास स्थित तालाब के पास सफाई को लेकर बड़ी अव्यवस्था है. कई बार नगर पालिका में वह इसके लिए शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही.

साफ-सफाई को लेकर नपा द्वारा की जा रही लापरवाही.
बता दें, नगरपालिका परिषद के पास सफाई व्यवस्था के लिए भरपूर संसाधन हैं. 800 से अधिक सफाईकर्मी भी इस काम के लिए नियुक्त हैं. करीब 80 वाहन भी नगरपालिका परिषद के पास हैं. इसके बाबजूद भी फर्रुखाबाद बस अड्डे के पास रह रहे लोग गंदगी में रहने पर मजबूर हैं. इसके अलावा दूसरे मोहल्ले में भी गंदगी का अंबार है.

इसके अलावा प्रीतम नगला, राजन नगला, संत गाडगे कॉलोनी, आंबेडकर नगर जैसे शहरी क्षेत्रों के मोहल्लों में भी गंदगी का अंबार है. जहां नगर पालिका का कहना है कि नालों की सफाई निरंतर की जा रही है. लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों के दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर है. साफ-सफाई को लेकर जब स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो लोगों ने नालों की सफाई में खर्च होने वाले पैसों को लेकर नगर पालिका के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. आरोप है कि नगर पालिका केवल कागजों पर सफाई करा रही है, हकीकत कुछ और ही है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ-सफाई नहीं रहती जबकि सभी ग्राम पंचायतों में दो-तीन सफाई कर्मी नियुक्त हैं.


हम लगातार हर विभाग की बैठकें कर रहे हैं, जिसमें सभी अधिकारियों कर्मचारियों को साफ-सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाते हैं. पहले से नगरपालिका की व्यवस्था में सुधार आया है. फिर भी जहां शिकायत आती है तो उसे तुरंत संज्ञान में लाकर कार्रवाई की जाती है.
-मानवेंद्र सिंह,डीएम

फर्रुखाबाद: जिले में शासन के आदेश पर 1 से 31 अक्टूबर तक ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है. शहर में नगर पालिका परिषद में एक माह का रोस्टर तैयार किया था, जिसके तहत दो भागों में अभियान चलाना था. इसमें सफाई के साथ पेयजल, बिजली व्यवस्था भी दुरुस्त की जानी थी, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लोगों ने अपना रोष प्रकट करते हुए बताया कि यहां बस अड्डे के पास स्थित तालाब के पास सफाई को लेकर बड़ी अव्यवस्था है. कई बार नगर पालिका में वह इसके लिए शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही.

साफ-सफाई को लेकर नपा द्वारा की जा रही लापरवाही.
बता दें, नगरपालिका परिषद के पास सफाई व्यवस्था के लिए भरपूर संसाधन हैं. 800 से अधिक सफाईकर्मी भी इस काम के लिए नियुक्त हैं. करीब 80 वाहन भी नगरपालिका परिषद के पास हैं. इसके बाबजूद भी फर्रुखाबाद बस अड्डे के पास रह रहे लोग गंदगी में रहने पर मजबूर हैं. इसके अलावा दूसरे मोहल्ले में भी गंदगी का अंबार है.

इसके अलावा प्रीतम नगला, राजन नगला, संत गाडगे कॉलोनी, आंबेडकर नगर जैसे शहरी क्षेत्रों के मोहल्लों में भी गंदगी का अंबार है. जहां नगर पालिका का कहना है कि नालों की सफाई निरंतर की जा रही है. लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों के दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर है. साफ-सफाई को लेकर जब स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो लोगों ने नालों की सफाई में खर्च होने वाले पैसों को लेकर नगर पालिका के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. आरोप है कि नगर पालिका केवल कागजों पर सफाई करा रही है, हकीकत कुछ और ही है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ-सफाई नहीं रहती जबकि सभी ग्राम पंचायतों में दो-तीन सफाई कर्मी नियुक्त हैं.


हम लगातार हर विभाग की बैठकें कर रहे हैं, जिसमें सभी अधिकारियों कर्मचारियों को साफ-सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाते हैं. पहले से नगरपालिका की व्यवस्था में सुधार आया है. फिर भी जहां शिकायत आती है तो उसे तुरंत संज्ञान में लाकर कार्रवाई की जाती है.
-मानवेंद्र सिंह,डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.