फर्रुखाबाद: उन्नाव कांड के बाद एक बार फिर फर्रुखाबाद से चौंका देने वाली घटना सामने आई है, यहां पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. मासूम के साथ ऐसी हरकत को अंजाम देने वाला खुद भी नाबालिग है. फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए उसके भाई को हिरासत में लिया गया है और मासूम पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है.
पांच वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास
- जिले में जहानगंज थाना अन्तर्गत एक गांव में पांच वर्षीय मासूम बुधवार को घर के बाहर खेल रही थी.
- इस दौरान पड़ोसी नाबालिग आकर मासूम को बहला फुसलाकर अपने मकान में ले गया.
- वहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
- घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने मौके पर पहुंचकर मासूम को मेडिकल के लिए भेजा.
नाबालिग का भाई हिरासत में
- पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
- आरोपी नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
- मौके पर आरोपी के फरार होने पर उसके भाई को हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़ें- फर्रुखाबादः तीन ट्रकों के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार