फर्रुखाबाद: जिले के सेन्ट्रल जेल में चेकिंग के दौरान एक कैदी के पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं. इसकी सूचना पर थाना फतेहगढ़ में तहरीर दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सेन्ट्रल जेल के जेलर संजय कुमार सिंह ने थाना फतेहगढ़ में तहरीर दी है. तहरीर में कहा गया है कि लखनऊ के कैंट नई बस्ती सदर निवासी बंदी सलीम उर्फ इमरान सेन्ट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक नंबर द्वितीय के कोठरी नंबर तीन में बंद है.
बताया जा रहा है कि बीते 1 फरवरी की शाम को प्रधान बंदी रक्षक मनोरथपाल, बंदी रक्षक त्रिपुरेश मिश्रा, डिप्टी जेलर चंद्र प्रताप गिरी आदि ने सलीम की तलाशी ली. इस दौरान उसके कब्जे से एक मल्टीमीडिया और एक कीपैड वाला मोबाइल बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें- फर्रुखाबादः राज्यपाल के अनुमोदन पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 5 कैदी रिहा
पुलिस ने बंदी सलीम के खिलाफ कारागार अधिनियम की धारा 42 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले की विवेचना सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज जितेंद्र चैधरी को दी गई है. एएसपी त्रिभुवन सिंह के अनुसार सजायफ्ता बंदी से दो मोबाइल बरामद हुए हैं.