फर्रुखाबाद: गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे जब करथिया गांव के बच्चे मिलकर खेल रहे थे तो आरोपी सुभाष उन्हें बहलाकर अपने घर ले गया. इसके बाद उसने घर के दरवाजे बंद कर लिए. जब कुछ देर बाद एक महिला अपने ढाई साल के बच्चे को लेने उसके घर पहुंची तो सुभाष ने इससे साफ इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह किसी बच्चे को नहीं छोड़ेगा.
हालांकि इस सब के बीच गांव के एक व्यक्ति का नाम भी सामने आया, जिससे उसने अपनी दुश्मनी बताई. आरोपी ने एक पत्र भी जारी किया कि वह क्यों बच्चों को बंधक बना रहा है. वहीं दूसरी ओर गांव का हर व्यक्ति परेशान था. सभी के दिल में खौफ था कि न जाने अगले पल उनके बच्चों के साथ क्या हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: सिरफिरे युवक ने 20 से ज्यादा बच्चों को बनाया बंधक, घर को सिलेंडर से उड़ाने की दी धमकी
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि लखनऊ से एटीएस की टीम रवाना कर दी गई थी. उन्होंने सभी से संयम बरतने की अपील की ताकि बच्चों की जान को काई खतरा न हो. हालांकि देर रात करीब 1 बजे के आस-पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. इसके साथ ही बंधक बनाए बच्चों को पुलिस ने सुरक्षित घर से निकाल लिया.