फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में तार जोड़ते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई. युवक खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहा था. इस दौरान करंट लगने से युवक नीचे गिर गया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नीमकरोरी पावर हाउस में तैनात संविदा लाइनमैन आदेश कुमार अलावलपुर के पास टूटी कोल्ड स्टोरेज की विद्युत लाइन जोड़ने के लिए गए थे. उनके साथ 32 वर्षीय सनी भी गया था. आदेश ने पावर हाउस में एसएसओ नागेंद्र सिंह से शट डाउन लिया तो सनी खंबे पर चढ़कर तार जोड़ने लगा. इस दौरान अचानक करंट लगने से सनी नीचे गिर गया. घटना की जानकारी पर पहुंचे सनी के पिता प्रवेश कुमार ने उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- चार करोड़ की ठगी करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार