फर्रुखाबाद: जिले के कायमगंज स्टेशन के पूर्वी होम सिग्नल के पास रविवार देर शाम एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, स्टेशन पर डाउन एडवांस स्टार्टर 167/ 7-8 के पास खड़ा युवक ट्रेन को आता देख पटरी पर लेट गया. हालांकि ट्रेन चालक ने उसे लेटते हुए देख लिया था, जिसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया. लेकिन जब तक ट्रेन रुकी, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
ट्रेन चालक ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक विमल वर्मा को दी. उन्होंने सिस्टम कंट्रोल और जीआरपी को सूचित किया. युवक के शव को स्ट्रेचर पर रखकर जीआरपी रेल पटरी से स्टेशन पर ले आई. जीआरपी ने शव की जेब को खंगाला, तो उसमें एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और पैन कार्ड मिला. युवक की जेब में 600 रुपये भी मिले.
युवक की जेब से मिले मोबाइल के सारे कॉन्टेक्ट नंबर डिलीट थे. आधार कार्ड पर लिखे नाम और फोटो से उसकी पहचान शमशाबाद क्षेत्र के चिलसरा गांव के रहने वाले सचिन पाल पुत्र रामबाबू के रूप में हुई. जीआरपी ने शमशाबाद थाना पुलिस के माध्यम से मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है. बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के कारण खुदकुशी की है.