फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह अमरूद के पेड़ पर एक शख्स का शव लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रजलामई निवासी 47 वर्षीय तुलाराम जाटव पुत्र शिवलाल जाटव का शव शनिवार सुबह फैजबाग पेट्रोल पंप के निकट अमरूद के बाग में पेड़ पर लटका हुआ मिला. जानकारी के अनुसार, आर्थिक तंगी के कारण अधेड़ ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली. घटना की जानकारी होने पर भाई अभय प्रताप मौके पर पहुंचे. उसने शव की शिनाख्त की. मृतक की पत्नी कंठा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. चौकी प्रभारी फैजबाग दया महेश मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.