ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः लोन के लिए मैनेजर ने मांगी रिश्वत, तो युवक ने कर ली आत्महत्या - फर्रुखाबाद समाचार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. वहीं युवक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें वह बैंक मैनेजर पर लोन पास कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगा रहा है.

etv bharat
युवक ने की आत्महत्या.
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:57 PM IST

फर्रुखाबाद: एक युवक ने बैंक मैनेजर पर लोन के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें युवक ने लोन पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगने का खुलासा किया है. जिलाधिकारी का कहना है कि सिटी मजिस्ट्रेट से मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.

युवक ने की आत्महत्या.

आठ महीने पहले किया था लोन के लिए आवेदन
मामला कोतवाली फर्रुखाबाद के अंतर्गत पपियापुर का है. जहां 26 वर्षीय मनीष वेल्डिंग का काम करता था. करीब 8 महीने पहले मनीष ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिला खाद्यी ग्राम उद्योग में पांच लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था.

50 हजार की रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
लोन की फाइल सत्यापन के लिए आर्यावर्त ग्रामीण बैंक नरायनपुर शाखा भेजी गई थी. पिछले 6 महीने से लोन लेने के लिए मनीष बैंक के चक्कर लगा रहा था. आरोप है कि तत्कालीन मैनेजर व फील्ड आफिसर एके दीक्षित लोन पास कराने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था. हालांकि इसके बाद बैंक मैनेजर का तबादला हो गया था.

स्वीकृत हो गया था ऋण
आरोप है कि 15 नवंबर को 4 लाख 75 हजार रुपये का लोन मनीष को स्वीकृत भी हो गया था, लेकिन फील्ड आफिसर एके दीक्षित लगातार मनीष से लोन की रकम उसके अकाउंट में ट्रांसफर कराने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.

तंग आकर मनीष ने की आत्महत्या
लोन के लिए रिश्वत की मांग से तंग आकर बुधवार को मनीष ने पेड़ से फंदा लगाकर फांसी लगाकर जान दे दी. इसकी जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बैंक मैनेजर व फील्ड ऑफिसर के खिलाफ परिजनों ने सदर कोतवाली में तहरीर दी है.

मामले की जांच एलडीएम को सौंपी गई है. बताया जा रहा कि लोन पास नहीं हुआ था. फिलहाल ब्रांच मैनेजर शहर से बाहर है. इसलिए पूरी जांच नहीं हो पाई है.
-मानवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है. घटना से संबंधित उसने कोई वीडियो भी बनाया है. इस मामले में अन्य कई जानकारियां जुटाई जा रही हैं. जो भी तथ्य होंगे, उन सभी की जांच की जाएगी.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी

अभी तो पेपर वर्क देख रहे हैं. रिश्वत मांगने की बात अभी नहीं कही जा सकती है. हालांकि उसका लोन 15 नवंबर को स्वीकृत हो गया था. फिलहाल वीडियो की कोई जानकारी नहीं है.
-एलडीएम, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक

इसे भी पढ़ें- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

फर्रुखाबाद: एक युवक ने बैंक मैनेजर पर लोन के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें युवक ने लोन पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगने का खुलासा किया है. जिलाधिकारी का कहना है कि सिटी मजिस्ट्रेट से मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.

युवक ने की आत्महत्या.

आठ महीने पहले किया था लोन के लिए आवेदन
मामला कोतवाली फर्रुखाबाद के अंतर्गत पपियापुर का है. जहां 26 वर्षीय मनीष वेल्डिंग का काम करता था. करीब 8 महीने पहले मनीष ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिला खाद्यी ग्राम उद्योग में पांच लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था.

50 हजार की रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
लोन की फाइल सत्यापन के लिए आर्यावर्त ग्रामीण बैंक नरायनपुर शाखा भेजी गई थी. पिछले 6 महीने से लोन लेने के लिए मनीष बैंक के चक्कर लगा रहा था. आरोप है कि तत्कालीन मैनेजर व फील्ड आफिसर एके दीक्षित लोन पास कराने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था. हालांकि इसके बाद बैंक मैनेजर का तबादला हो गया था.

स्वीकृत हो गया था ऋण
आरोप है कि 15 नवंबर को 4 लाख 75 हजार रुपये का लोन मनीष को स्वीकृत भी हो गया था, लेकिन फील्ड आफिसर एके दीक्षित लगातार मनीष से लोन की रकम उसके अकाउंट में ट्रांसफर कराने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.

तंग आकर मनीष ने की आत्महत्या
लोन के लिए रिश्वत की मांग से तंग आकर बुधवार को मनीष ने पेड़ से फंदा लगाकर फांसी लगाकर जान दे दी. इसकी जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बैंक मैनेजर व फील्ड ऑफिसर के खिलाफ परिजनों ने सदर कोतवाली में तहरीर दी है.

मामले की जांच एलडीएम को सौंपी गई है. बताया जा रहा कि लोन पास नहीं हुआ था. फिलहाल ब्रांच मैनेजर शहर से बाहर है. इसलिए पूरी जांच नहीं हो पाई है.
-मानवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है. घटना से संबंधित उसने कोई वीडियो भी बनाया है. इस मामले में अन्य कई जानकारियां जुटाई जा रही हैं. जो भी तथ्य होंगे, उन सभी की जांच की जाएगी.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी

अभी तो पेपर वर्क देख रहे हैं. रिश्वत मांगने की बात अभी नहीं कही जा सकती है. हालांकि उसका लोन 15 नवंबर को स्वीकृत हो गया था. फिलहाल वीडियो की कोई जानकारी नहीं है.
-एलडीएम, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक

इसे भी पढ़ें- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Intro:नोट- इस खबर में विजुअल व बाइट अलग up_fbd_ 01b_bank_manager_accused_pkg_7205401 नाम से भेजा गया है। खबर में जोड़ने का कृष्ट करें।।।
एंकर- यूपी के फर्रुखाबाद में ऋण जारी करने के लिए आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के मैनेजर व फील्ड आफिसर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो बनाकर वायरल किया है. जिसमें लोन पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगने का खुलासा किया है. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि सिटी मजिस्टेट से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
Body:वीओ- कोतवाली फर्रुखाबाद के अंतर्गत पपियापुर निवासी मनीष वेल्डिंग का काम करता था. 26 वर्षीय मनीष ने लगभग 8 माह पूर्व दुकान के लिए प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिला खाद्यी ग्राम उद्योग में पांच लाख रुपये के ऋण के लिए आवेदन किया था. इसके बाद फाइल आर्यावर्त ग्रामीण बैंक नरायनपुर शाखा भेजी गई.पिछले 6 माह से ऋण लेने के लिए मनीष बैंक में चक्कर लगा रहा था. आरोप है कि तत्कालीन मैनेजर व फील्ड आफिसर एके दीक्षित लोन पास कराने के नाम पर मनीष से 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.हालांकि इसके बाद बैंक मैनेजर का तबादला हो गया था. वहीं 15 नवंबर को 4.75 लाख रुपये ऋण स्वीकृत भी हो गया था. मगर, आरोप है कि फील्ड आफिसर एके दीक्षित लगातार मनीष से लोन की रकम उसके अकाउंट में टांसफर कराने के लिए 50 हजार रुपये मांग रहे थे. रिश्वत के पैसे न दे पाने के कारण वह परेशान रहने लगा था. जिससे तंग आकर बुधवार तड़के घर के पास बगिया में पेड़ के सहारे फंदा लगाकर मनीष ने आत्महत्या कर ली.इसकी जानकारी लगते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मामले की सूचना पाकर कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.बैंक मैनेजर व फील्ड आॅफिसर के खिलाफ परिजनों ने सदर कोतवाली में तहरीर दी है.

आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर किया वायरल- आत्महत्या करने से पहले मनीष ने चार अलग-अलग वीडियो बनाकर वायरल किया था. जिसमें वह रोते हुए भाई धीरज से माफी मांग रहा है. इसके अलावा फील्ड आफिसर का भी वीडियो बनाया. जिसमें वह कह रहा हैं कि हमें क्यों परेशान कर रहे हो.इसी बीच कोई आकर रिकाॅर्डिग बंद करने को कहता है. मनीष वीडियो में कह रहा है कि अगर मेरा लोन नहीं करना था. तो मेरा इतना समय क्यो बर्बाद कर दिया. ऐसा मेरे साथ नहीं करना चाहिए था.मेरे साथ बहुत गलत किया. अब चलता हूं बाय.
Conclusion:मामले की जांच एलडीएम को सौंपी गई है. उन्होंने बताया है कि लोन पास नहीं हुआ था. फिलहाल ब्रांच मैनेजर शहर से बाहर है.इसलिए पूरी जांच नहीं हो पाई है. हालांकि सिटी मजिस्टेट से जांच कराई जाएगी.
-मानवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी
एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है.घटना से संबंधित उसने कोई वीडियो भी बनाया है. इस मामले में अन्य कई जानकारियां जुटाई जा रही हैं. जो भी तथ्य होंगे. उन सभी की जांच की जाएगी.
-डाॅ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी
अभी तो पेपर वर्क देख रहे है. रिश्वत मांगने की बात अभी नहीं कही जा सकती है. हालांकि उसका लोन 15 नवंबर को स्वीकृत हो गया था. फिलहाल वीडियो की कोई जानकारी नहीं है.
-उपाध्याय ,एलडीएम,आर्यावर्त ग्रामीण बैंक

बाइट- अरविंद कुमार, स्थानीय निवासी
बाइट-अवनीश कुमार शर्मा,भाई
बाइट--मानवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी
बाइट-डाॅ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी
बाइट-उपाध्याय ,एलडीएम,आर्यावर्त ग्रामीण बैंक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.