फर्रुखाबाद: एक युवक ने बैंक मैनेजर पर लोन के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें युवक ने लोन पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगने का खुलासा किया है. जिलाधिकारी का कहना है कि सिटी मजिस्ट्रेट से मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.
आठ महीने पहले किया था लोन के लिए आवेदन
मामला कोतवाली फर्रुखाबाद के अंतर्गत पपियापुर का है. जहां 26 वर्षीय मनीष वेल्डिंग का काम करता था. करीब 8 महीने पहले मनीष ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिला खाद्यी ग्राम उद्योग में पांच लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था.
50 हजार की रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
लोन की फाइल सत्यापन के लिए आर्यावर्त ग्रामीण बैंक नरायनपुर शाखा भेजी गई थी. पिछले 6 महीने से लोन लेने के लिए मनीष बैंक के चक्कर लगा रहा था. आरोप है कि तत्कालीन मैनेजर व फील्ड आफिसर एके दीक्षित लोन पास कराने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था. हालांकि इसके बाद बैंक मैनेजर का तबादला हो गया था.
स्वीकृत हो गया था ऋण
आरोप है कि 15 नवंबर को 4 लाख 75 हजार रुपये का लोन मनीष को स्वीकृत भी हो गया था, लेकिन फील्ड आफिसर एके दीक्षित लगातार मनीष से लोन की रकम उसके अकाउंट में ट्रांसफर कराने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.
तंग आकर मनीष ने की आत्महत्या
लोन के लिए रिश्वत की मांग से तंग आकर बुधवार को मनीष ने पेड़ से फंदा लगाकर फांसी लगाकर जान दे दी. इसकी जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बैंक मैनेजर व फील्ड ऑफिसर के खिलाफ परिजनों ने सदर कोतवाली में तहरीर दी है.
मामले की जांच एलडीएम को सौंपी गई है. बताया जा रहा कि लोन पास नहीं हुआ था. फिलहाल ब्रांच मैनेजर शहर से बाहर है. इसलिए पूरी जांच नहीं हो पाई है.
-मानवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी
एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है. घटना से संबंधित उसने कोई वीडियो भी बनाया है. इस मामले में अन्य कई जानकारियां जुटाई जा रही हैं. जो भी तथ्य होंगे, उन सभी की जांच की जाएगी.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी
अभी तो पेपर वर्क देख रहे हैं. रिश्वत मांगने की बात अभी नहीं कही जा सकती है. हालांकि उसका लोन 15 नवंबर को स्वीकृत हो गया था. फिलहाल वीडियो की कोई जानकारी नहीं है.
-एलडीएम, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक
इसे भी पढ़ें- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी