ETV Bharat / state

सर्वजीत हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार - two accused of sarvajit murder case from farrukhabad

मैनपुरी पुलिस ने बीते साल दिसंबर में हुए सर्वजीत हत्याकांड के दो आरोपियों को फर्रुखाबाद से गिरफ्तार किया है. भाजपा नेता शिवम चौहान पर जानलेवा हमले और उनके सुरक्षाकर्मी सिपाही हरविंदर सिंह की हत्या के आरोपी सर्वजीत का शव 3 दिसंबर 2020 की सुबह फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर ओवर ब्रिज पर मिला था.

थाना मऊ दरवाजा
थाना मऊ दरवाजा
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 12:38 PM IST

फर्रुखाबाद: मैनपुरी पुलिस ने बीते साल दिसबंर में हुए सर्वजीत हत्याकांड के दो आरोपियों को फर्रुखाबाद से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उनका दोस्त राहुल सर्वजीत को लेकर फर्रुखाबाद आया था. गुरुवार को फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने उनके दोस्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया.

भाजपा नेता पर हमले का आरोपी था सर्वजीत
जनपद मैनपुरी पुलिस ने भाजपा नेता शिवम चौहान पर जानलेवा हमला और उनके सुरक्षाकर्मी सिपाही हरविंदर सिंह (निवासी सिकंदरा थाना, जनपद आगरा) की हत्या के आरोप में एक लाख की इनामी आशुतोष सिंह (निवासी श्रृंगार नगर, मैनपुरी ) और 25 हजार के इनामी पीयूष मल्होत्रा उर्फ चिकना उर्फ बाबा (निवासी रानाबाग, जनपद इटावा) को तीन दिन पहले मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था.

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों से सर्वजीत हत्याकांड संबंध में सुराग मिले थे. इस आधार पर एसओजी और फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मसेनी में शहरी निवासी राहुल यादव को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए. इसके बाद पुलिस ने उसका चालान कर न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया.

पहले पकड़ा फिर छोड़ दिया गया घिर्री
सर्वजीत हत्या कांड के बाद एसओजी ने उसके दोस्त राहुल उर्फ घिरी को पकड़ा था. उसे कई दिनों तक गोपनीय कार्यालय में रखा गया. लेकिन, बाद में उसे छोड़ दिया गया था. बताया गया था कि सूचना मिलने पर घिर्री को जाने दिया गया है.

दिसंबर 2020 में हुई सर्वजीत की हत्या
जनपद मैनपुरी में भाजपा नेता के सुरक्षाकर्मी की हत्या के आरोप में राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर गढ़िया निवासी सर्वजीत पर 25000 का इनाम घोषित हुआ था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच 3 दिसंबर 2020 की सुबह सर्वजीत का शव फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर ओवर ब्रिज पर मिला था.

फर्रुखाबाद: मैनपुरी पुलिस ने बीते साल दिसबंर में हुए सर्वजीत हत्याकांड के दो आरोपियों को फर्रुखाबाद से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उनका दोस्त राहुल सर्वजीत को लेकर फर्रुखाबाद आया था. गुरुवार को फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने उनके दोस्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया.

भाजपा नेता पर हमले का आरोपी था सर्वजीत
जनपद मैनपुरी पुलिस ने भाजपा नेता शिवम चौहान पर जानलेवा हमला और उनके सुरक्षाकर्मी सिपाही हरविंदर सिंह (निवासी सिकंदरा थाना, जनपद आगरा) की हत्या के आरोप में एक लाख की इनामी आशुतोष सिंह (निवासी श्रृंगार नगर, मैनपुरी ) और 25 हजार के इनामी पीयूष मल्होत्रा उर्फ चिकना उर्फ बाबा (निवासी रानाबाग, जनपद इटावा) को तीन दिन पहले मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था.

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों से सर्वजीत हत्याकांड संबंध में सुराग मिले थे. इस आधार पर एसओजी और फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मसेनी में शहरी निवासी राहुल यादव को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए. इसके बाद पुलिस ने उसका चालान कर न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया.

पहले पकड़ा फिर छोड़ दिया गया घिर्री
सर्वजीत हत्या कांड के बाद एसओजी ने उसके दोस्त राहुल उर्फ घिरी को पकड़ा था. उसे कई दिनों तक गोपनीय कार्यालय में रखा गया. लेकिन, बाद में उसे छोड़ दिया गया था. बताया गया था कि सूचना मिलने पर घिर्री को जाने दिया गया है.

दिसंबर 2020 में हुई सर्वजीत की हत्या
जनपद मैनपुरी में भाजपा नेता के सुरक्षाकर्मी की हत्या के आरोप में राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर गढ़िया निवासी सर्वजीत पर 25000 का इनाम घोषित हुआ था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच 3 दिसंबर 2020 की सुबह सर्वजीत का शव फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर ओवर ब्रिज पर मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.