फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में टिड्डी दल ने शनिवार को फिर दस्तक दे दी. टिड्डियों ने खेतों में हमला बोलकर फसलों को आंशिक नुकसान पहुंचाया. टिड्डियों के हमले से किसानों में दहशत का माहौल है. करीब दो किलोमीटर तक टिड्डियों के दल को देख किसानों ने खेतों में ताली-थाली बजाकर भगाने का प्रयास किया.
फसलों पर आफत बनकर मंडरा रहे टिड्डी दल
फर्रुखाबाद जनपद में टिड्डी दल आफत बनकर मंडरा रहे हैं. टिड्डियों के दल ने संकिसा, नवाबगंज, शमशाबाद क्षेत्र के दर्जनों गांवों में हमला बोल दिया है. वहीं किसानों को जैसे ही टिड्डी दल के हमले की जानकारी मिली, उन्होंने खेतों में ड्रम, थाली, ताली, ढोल आदि बजाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ फसलों को टिड्डियों ने नुकसान पहुंचाया है. टिड्डियों के दल को देख किसानों और कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों में खलबली मच गई. प्रशासन की ओर से जिले के अन्य स्थानों पर भी टिड्डी दल से फसलों के बचाव के लिए किसान और टीमों को अलर्ट किया गया है.
टिड्डी दल को लेकर जिले में अलर्ट
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि टिड्डी दल को लेकर जिले में अलर्ट जारी था. फिलहाल टिड्डी दल औरैया से मैनपुरी होकर मोहम्मदाबाद होते हुए नवाबगंज और फिर शमशाबाद पहुंचा है. टिड्डी दल शमसाबाद के चिलसरा और बेलासरायगंज पहुंचा. इसके बाद दो किमी. के क्षेत्रफल में पेड़ों पर बैठना शुरू किया. रात में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रसायन का छिड़काव किया जाएगा. सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.
फर्रुखाबाद पहुंचा टिड्डी दल, फसलों को पहुंचाया नुकसान
यूपी के फर्रुखाबाद में शनिवार को टिड्डियों के दल ने हमला बोल दिया. टिड्डी दल के हमले से किसानों में दहशत का माहौल है. टिड्डियों की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ. किसानों ने खेतों में ड्रम, थाली, ताली, ढोल आदि बजाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया.
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में टिड्डी दल ने शनिवार को फिर दस्तक दे दी. टिड्डियों ने खेतों में हमला बोलकर फसलों को आंशिक नुकसान पहुंचाया. टिड्डियों के हमले से किसानों में दहशत का माहौल है. करीब दो किलोमीटर तक टिड्डियों के दल को देख किसानों ने खेतों में ताली-थाली बजाकर भगाने का प्रयास किया.
फसलों पर आफत बनकर मंडरा रहे टिड्डी दल
फर्रुखाबाद जनपद में टिड्डी दल आफत बनकर मंडरा रहे हैं. टिड्डियों के दल ने संकिसा, नवाबगंज, शमशाबाद क्षेत्र के दर्जनों गांवों में हमला बोल दिया है. वहीं किसानों को जैसे ही टिड्डी दल के हमले की जानकारी मिली, उन्होंने खेतों में ड्रम, थाली, ताली, ढोल आदि बजाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ फसलों को टिड्डियों ने नुकसान पहुंचाया है. टिड्डियों के दल को देख किसानों और कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों में खलबली मच गई. प्रशासन की ओर से जिले के अन्य स्थानों पर भी टिड्डी दल से फसलों के बचाव के लिए किसान और टीमों को अलर्ट किया गया है.
टिड्डी दल को लेकर जिले में अलर्ट
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि टिड्डी दल को लेकर जिले में अलर्ट जारी था. फिलहाल टिड्डी दल औरैया से मैनपुरी होकर मोहम्मदाबाद होते हुए नवाबगंज और फिर शमशाबाद पहुंचा है. टिड्डी दल शमसाबाद के चिलसरा और बेलासरायगंज पहुंचा. इसके बाद दो किमी. के क्षेत्रफल में पेड़ों पर बैठना शुरू किया. रात में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रसायन का छिड़काव किया जाएगा. सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.