फर्रुखाबाद: जिले में राशन वितरण की गलत रिपोर्ट देने पर एक कानूनगो और दो लेखपालों को जिलाधिकारी ने निलंबित किया है. इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं. वहीं दो कोटेदारों के अनुबंध पत्र भी निलंबित किए गए.
शिकायत को मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर दिया निस्तारित
मुख्यमंत्री पोर्टल पर मोहल्ला नुन्हाई निवासी नीरज और कमालगंज ब्लाॅक के ग्राम कंझाना शैली दीक्षित ने कोटेदार से अधिक पैसा वसूल कर कम राशन देने की शिकायत की थी. इसकी जांच में उक्त लेखपालों ने फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत को पोर्टल पर निस्तारित दिखा दिया.
डीएम ने निलंबित करने के दिए आदेश
दोबारा मामला जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के समक्ष आने पर उन्होंने कंट्रोल रूम से संबंधित लोगों से फोन पर बात की तो हकीकत सामने आ गई. इस पर डीएम ने प्रमोद मिश्र और जय प्रकाश अग्निहोत्री दोनों लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा कंझाना के कोटेदार रामसिंह और नुन्हाई के कोटेदार चन्द्रधर पांडेय के अनुबंध पत्र भी निलंबित करते हुए एसडीएम सदर को संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पांच दिन से घर पर खाने को कुछ नहीं
कायमगंज के मोहल्ला काजम खां निवासी वसीम ने शिकायत की थी कि पांच दिन से उनके घर पर खाने को कुछ नहीं है. खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की रिपोर्ट लगाकर कानूनगो रजिस्ट्रार राजेंद्र नंदवंशी ने शिकायत का फर्जी निस्तारण दिखा दिया. फोन किए जाने पर वसीम ने डीएम को बताया कि अभी तक न खाना उपलब्ध कराया गया है और न ही खाद्य सामग्री का कोई पैकेट दिया गया है. डीएम के आदेश पर कानूनगो को भी निलंबित कर दिया गया है.