ETV Bharat / state

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 2:21 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 8:23 PM IST

फायरिंग से भाजयुमो मंडल अध्यक्ष घायल हो गए. पूर्व प्रधान के पति और भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के बीच खूनी संघर्ष में जमकर गोलियां चलीं. थाना नवाबगंज में आक्रोशित परिजनों समेत कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

etv bharat
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष को मारी गोली

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. फायरिंग से भाजयुमो मंडल अध्यक्ष घायल हो गए. जमीन को लेकर पूर्व प्रधान के पति और भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया था. वहीं, महिला पूर्व प्रधान को भी गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत भाजयुमो अध्यक्ष ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

जमीनी विवाद में फायरिंग से भाजयुमों मंडल अध्यक्ष घायल हो गए है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया है. भाजपाइयों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था. मंडल अध्यक्ष की गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने सीएचसी से लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया है.

गुर्जर आंदोलन के सूत्रधार किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

मंडल अध्यक्ष को जिले के अपना दल विधायक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आक्रोशित परिजनों ने समर्थकों समेत नवाबगंज थाना और सीओ की गाड़ी को घेर लिया. वहीं, लोहिया अस्पताल पहुंचे भाजयुमो नेता घायल को निजी नर्सिंग होम ले गए. नवाबगंज कस्बा निवास भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आकाश गुप्ता का वहीं भट्ठा और कोल्ड स्टोर है. कोल्ड स्टोर के पास जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था.

कोल्ड स्टोर के पास जमीन पड़ी है. उसी जमीन को लेकर पूर्व प्रधान द्रोपा देवी के पति सुरेंद्र यादव से विवाद चल रहा था. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से धुंआधार फायरिंग हुई. इससे बीजेपी नेता आकाश गुप्ता गंभीर घायल हो गए. साथ ही दूसरे पक्ष में पूर्व प्रधान द्रोपा देवी भी घायल हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. फिलहाल आकाश गुप्ता का नर्सिंग होम में इलाज जारी है.

गुस्साए परिजनों समेत कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद की नारेबाजी करते हुए सीओ-एसओ को पद से हटाने की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह थाने पहुंचे. सीओ अजेय शर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस के अधिकारियों ने गोली लगने की पुष्टि नहीं की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. फायरिंग से भाजयुमो मंडल अध्यक्ष घायल हो गए. जमीन को लेकर पूर्व प्रधान के पति और भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया था. वहीं, महिला पूर्व प्रधान को भी गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत भाजयुमो अध्यक्ष ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

जमीनी विवाद में फायरिंग से भाजयुमों मंडल अध्यक्ष घायल हो गए है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया है. भाजपाइयों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था. मंडल अध्यक्ष की गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने सीएचसी से लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया है.

गुर्जर आंदोलन के सूत्रधार किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

मंडल अध्यक्ष को जिले के अपना दल विधायक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आक्रोशित परिजनों ने समर्थकों समेत नवाबगंज थाना और सीओ की गाड़ी को घेर लिया. वहीं, लोहिया अस्पताल पहुंचे भाजयुमो नेता घायल को निजी नर्सिंग होम ले गए. नवाबगंज कस्बा निवास भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आकाश गुप्ता का वहीं भट्ठा और कोल्ड स्टोर है. कोल्ड स्टोर के पास जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था.

कोल्ड स्टोर के पास जमीन पड़ी है. उसी जमीन को लेकर पूर्व प्रधान द्रोपा देवी के पति सुरेंद्र यादव से विवाद चल रहा था. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से धुंआधार फायरिंग हुई. इससे बीजेपी नेता आकाश गुप्ता गंभीर घायल हो गए. साथ ही दूसरे पक्ष में पूर्व प्रधान द्रोपा देवी भी घायल हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. फिलहाल आकाश गुप्ता का नर्सिंग होम में इलाज जारी है.

गुस्साए परिजनों समेत कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद की नारेबाजी करते हुए सीओ-एसओ को पद से हटाने की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह थाने पहुंचे. सीओ अजेय शर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस के अधिकारियों ने गोली लगने की पुष्टि नहीं की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 31, 2022, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.