फर्रुखाबाद : सरकार गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के तमाम दावे करती है, इसके बावजूद जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल नजर आती हैं. जिले में तैनात कुल डॉक्टरों की संख्या यहां मौजूद सरकारी अस्पतालों के बराबर भी नहीं हैं. वहीं अस्पताल में वेंटिलेटर और अन्य सुविधाएं न होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जिले में कुल 40 सरकारी अस्पताल हैं, लेकिन डॉक्टर केवल 33 ही तैनात हैं. इनमें से लोहिया पुरुष अस्पताल में 13 और महिला अस्पताल में 4 डॉक्टर ही हैं. यदि एक डॉक्टर छुट्टी पर चला जाए, तो उसके स्थान पर काम करने के लिए दूसरा डॉक्टर भी नहीं है. इससे ओपीडी में डॉक्टर के पास मरीजों की भीड़ लगी रहती है. जनपद में 10 सीएचसी, 28 पीएचसी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में है. इसमें लोहिया पुरुष और महिला अस्पताल में 17 डॉक्टर हैं. बाकी बचे हुए सीएचसी, पीएचसी और सिविल अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज देने का प्रयास कर रहे हैं.
लोहिया अस्पताल में प्रतिदिन औसतन एक हजार से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं. किसी-किसी दिन तो ओपीडी में दो ही डॉक्टर बैठे नजर आते हैं. वहीं जिला अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधाएं न होने के चलते मरीजों को कानपुर, इटावा समेत अन्य जनपदों में इलाज के लिए भटकना पड़ता है. इसके अलावा यहां सहायक स्टाफ, नर्सों और टेक्नीशियन की भी भारी कमी है. इस समय जिले में 108 डॉक्टरों के पद खाली हैं.
लोहिया अस्पताल को 32 डॉक्टरों की जरूरत है, जबकि तैनात सिर्फ 13 हैं. लोहिया महिला अस्पताल में भी सीएमएस डॉ. कैलाश समेत चार डॉक्टर हैं. इस तरह कुल 17 डॉक्टर लोहिया अस्पताल में तैनात हैं. लोहिया महिला अस्पताल में दो सर्जन हैं. कभी डॉक्टरों की ड्यूटी इधर-उधर लग जाने से भी मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है. सीएमओ अरुण कुमार ने बताया कि लगातार शासन से डॉक्टरों की तैनाती की मांग की जा रही है. जैसे ही डॉक्टरों की जनपद में तैनाती होगी, उन्हें अस्पतालों में भेजा जाएगा.