ETV Bharat / state

जिला पंचायत चुनाव: सपा प्रत्याशी समेत 15 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 5:03 PM IST

जिला पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी डॉक्टर सुबोध यादव व उनके करीबी पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल, जानलेवा हमले को लेकर बीजेपी सांसद के भतीजे राहुल राजपूत ने सपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्यासी पर मुकदमा दर्ज करवाया है. राहुल राजपूत ने सपा नेता सुबोध यादव, उमेश यादव सहित 14 से 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण का प्रयास और जानलेवा फायरिंग की रिपोर्ट देर शाम दर्ज कराई है.

सपा प्रत्याशी समेत 15 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज
सपा प्रत्याशी समेत 15 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

फर्रुखाबाद: जैसे-जैसे जिला पंचायत चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए भाजपा व सपा आमने-सामने हैं. राजनीतिक सरगर्मी के कारण विवाद थमते नजर नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला सांसद मुकेश राजपूत से जुड़ा है.

दरअसल, मुकेश राजपूत ने खुदागंज निवासी पार्टी कार्यकर्ता नवल पाल को बुलाने के लिए भतीजे राहुल राजपूत को भेजा था. सांसद मुकेश राजपूत ने भतीजे के साथ नवल को लाने के लिए अपनी गाड़ी और गनर को साथ भेजा था. ड्राइवर आलोक कुमार गाड़ी चला रहा था, जैसे ही गाड़ी कमालगंज के आगे रामलीला मैदान के पास से गुजर रही थी तभी वहां पहले से घात लगाए चार-पांच गाड़ियों से सुबोध और उमेश यादव 14-15 अज्ञात लोगों के साथ गाड़ियों से उतरे. जिन्हें राहुल ने अच्छी तरह देखा, जैसे ही राहुल अपनी गाड़ी से नीचे उतरे, उन लोगों ने गाड़ी में सांसद मुकेश राजपूत को समझकर गालियां देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग का प्रयोग किया.

लेकिन, जैसे ही उन्होंने सांसद के बदले भतीजे राहुल को देखा तो पकड़ कर जान से मारने की नियत से उसे खींच अपनी गाड़ी में डालने का प्रयास किया. उसी समय राहुल को बचाने गनर गाड़ी से नीचे उतरा. गनर को देख सुबोध यादव, उमेश यादव और उनके साथियों ने राहुल पर फायर झोक दिया मगर ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ कर वहां से भगा दी. जिसके बाद राहुल राजपूत भागकर गाड़ी में बैठ गए और किसी तरह अपनी जान बचाई.

रिपोर्ट में राहुल ने कहा है कि मेरे ताऊ सांसद मुकेश राजपूत पंचायत चुनाव के संयोजक होने के कारण सुबोध यादव, हमारे परिवार से रंजिश मानते हैं. उन्होंने कहा कि सांसद के पूरे परिवार को जान-माल का पूरा खतरा है. घटना के बाद कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला चौबदारान निवासी राहुल राजपूत फर्रुखाबाद सांसद के आवास पर गए और उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया.

वहीं, एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया राहुल ने बीती शाम रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. फिलहाल, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

फर्रुखाबाद: जैसे-जैसे जिला पंचायत चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए भाजपा व सपा आमने-सामने हैं. राजनीतिक सरगर्मी के कारण विवाद थमते नजर नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला सांसद मुकेश राजपूत से जुड़ा है.

दरअसल, मुकेश राजपूत ने खुदागंज निवासी पार्टी कार्यकर्ता नवल पाल को बुलाने के लिए भतीजे राहुल राजपूत को भेजा था. सांसद मुकेश राजपूत ने भतीजे के साथ नवल को लाने के लिए अपनी गाड़ी और गनर को साथ भेजा था. ड्राइवर आलोक कुमार गाड़ी चला रहा था, जैसे ही गाड़ी कमालगंज के आगे रामलीला मैदान के पास से गुजर रही थी तभी वहां पहले से घात लगाए चार-पांच गाड़ियों से सुबोध और उमेश यादव 14-15 अज्ञात लोगों के साथ गाड़ियों से उतरे. जिन्हें राहुल ने अच्छी तरह देखा, जैसे ही राहुल अपनी गाड़ी से नीचे उतरे, उन लोगों ने गाड़ी में सांसद मुकेश राजपूत को समझकर गालियां देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग का प्रयोग किया.

लेकिन, जैसे ही उन्होंने सांसद के बदले भतीजे राहुल को देखा तो पकड़ कर जान से मारने की नियत से उसे खींच अपनी गाड़ी में डालने का प्रयास किया. उसी समय राहुल को बचाने गनर गाड़ी से नीचे उतरा. गनर को देख सुबोध यादव, उमेश यादव और उनके साथियों ने राहुल पर फायर झोक दिया मगर ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ कर वहां से भगा दी. जिसके बाद राहुल राजपूत भागकर गाड़ी में बैठ गए और किसी तरह अपनी जान बचाई.

रिपोर्ट में राहुल ने कहा है कि मेरे ताऊ सांसद मुकेश राजपूत पंचायत चुनाव के संयोजक होने के कारण सुबोध यादव, हमारे परिवार से रंजिश मानते हैं. उन्होंने कहा कि सांसद के पूरे परिवार को जान-माल का पूरा खतरा है. घटना के बाद कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला चौबदारान निवासी राहुल राजपूत फर्रुखाबाद सांसद के आवास पर गए और उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया.

वहीं, एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया राहुल ने बीती शाम रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. फिलहाल, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.