ETV Bharat / state

आईपीएल सट्टेबाज पर पुलिस ने कसा शिकंजा, एक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में पुलिस ने सट्टेबाजों पर शिकंजा कसा है. सभासद के घर में धड़ल्ले से आईपीएल का सट्टा लगाया जा रहा था. पुलिस ने मामले में कई जगह पर छापेमारी की है.

आईपीएल का सट्टा
आईपीएल का सट्टा
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 1:21 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद में सट्टेबाज बड़े पैमान पर सक्रिय हो रहे हैं. पुलिस ने आईपीएल के सट्टे के शक में सभासद के घर में दबिश दी. कई जगह पुलिस ने छापेमारी भी की. वहीं, कई भाजपा नेता पैरवी में पहुंचे. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कराने की बात कह रही है.


रविवार शाम को पुलिस ने सभासद के घर में दबिश दी थी. आईपीएल के सट्टे का शक होने पर कई जगहों पर छापा मारा गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को दबोच लिया. पूछताछ में पकड़े गए राहुल ने सट्टे का खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि नुनहाई निवासी महेश बाबू अग्निहोत्री के घर पर आईपीएल सट्टा होता है.

यह भी पढ़ें: ट्रांसफर के नाम पर एक रात के लिए पत्नी मांगने के मामले में जेई सस्पेंड, लाइनमैन पर भी कार्रवाई

एसओजी प्रभारी बलराज भाटी और सीओ सिटी प्रदीप सिंह टीम लेकर नुनहाई युवक महेश के घर पहुंचे. महेश अग्निहोत्री को पुलिस कार्रवाई की पहले से ही भनक लग गई थी. इसलिए वह घर से सट्टेबाजी का रिकॉर्ड और रुपये लेकर गायब हो गया था. उसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद सभासद अर्चना अग्निहोत्री से पूछताछ की. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद: जनपद में सट्टेबाज बड़े पैमान पर सक्रिय हो रहे हैं. पुलिस ने आईपीएल के सट्टे के शक में सभासद के घर में दबिश दी. कई जगह पुलिस ने छापेमारी भी की. वहीं, कई भाजपा नेता पैरवी में पहुंचे. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कराने की बात कह रही है.


रविवार शाम को पुलिस ने सभासद के घर में दबिश दी थी. आईपीएल के सट्टे का शक होने पर कई जगहों पर छापा मारा गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को दबोच लिया. पूछताछ में पकड़े गए राहुल ने सट्टे का खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि नुनहाई निवासी महेश बाबू अग्निहोत्री के घर पर आईपीएल सट्टा होता है.

यह भी पढ़ें: ट्रांसफर के नाम पर एक रात के लिए पत्नी मांगने के मामले में जेई सस्पेंड, लाइनमैन पर भी कार्रवाई

एसओजी प्रभारी बलराज भाटी और सीओ सिटी प्रदीप सिंह टीम लेकर नुनहाई युवक महेश के घर पहुंचे. महेश अग्निहोत्री को पुलिस कार्रवाई की पहले से ही भनक लग गई थी. इसलिए वह घर से सट्टेबाजी का रिकॉर्ड और रुपये लेकर गायब हो गया था. उसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद सभासद अर्चना अग्निहोत्री से पूछताछ की. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.