फर्रुखाबादः बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते मानव संपदा पोर्टल पर एसआइटी जांच में संदिग्ध मिले जिले के नौ शिक्षकों के अभिलेखों की जांच विभाग अभी तक पूरी नहीं कर सका है. एसआइटी ने नवंबर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सूची भेज कर इनके शैक्षिक अभिलेखों की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी. जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अधिकारी एक दूसरे के पाले में गेंद डालकर पल्ला झाड़ने में लगे हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा फीडिंग होने के बाद एसआइटी ने जांच की थी. जुलाई 2020 में जिले के 9 शिक्षकों की डिग्रियां संदिग्ध मिली थी. एसआइटी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर इनका वेतन रोकते हुए जांच करने को कहा था.
7 महीने में जांच नहीं हुई पूरी
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वेतन रोकने के बाद संबंधित बीईओ को निर्देश दिए थे, कि वो इन शिक्षकों की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. 7 महीने बीतने जा रहे हैं. अभी तक विभाग ने शिक्षकों के अभिलेखों की जांच पूरी नहीं हो सकी है.
बीईओ को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लालजी यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. सभी बीईओ से जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा जा चुका है.