फर्रुखाबाद : जिले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जन-जीवन प्रभावित हाे गया है. लगातार बिजली कटौती से परेशान जनता भी अक्रोशित होती जा रही है. 12 घंटे से सप्लाई बंद होने से लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है. जल्द सप्लाई न आने पर लोगों ने रोड जाम करने की चेतावनी दी है.
फतेहगढ़ के लोग शुक्रवार की देर रात भोलेपुर विद्युत खंड कार्यालय पहुंचे. फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग जाम करने का प्रयास किया. हंगामे की सूचना पर एडीएम, एएसपी व सीओ सिटी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस कर्मियों ने नागरिकों को जाम लगाने से रोका. जल्द विद्युत आपूर्ति शुरू कराने का आश्वासन दिया. सप्लाई न आने पर सैकड़ों लोग भोलेपुर उपखंड कार्यालय के गेट पर डटे रहे.
बिजली कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया है. इससे जिले के अधिकांश फीडर बंद हो गए हैं. हड़ताल काे प्रभावी बनाने के लिए पूरे नगर क्षेत्र की आपूर्ति ठप की गई है. परेशान लोगों को पानी के लिए हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है. अधिकांश मोहल्लों के हैंडपंप भी खराब हैं. इनवर्टर फेल हो जाने के कारण टीवी नहीं चल रही है. लोगों के मोबाइल भी चार्ज नहीं हाे पा रहे हैं.
प्रशासन ने विद्युत आपूर्ति के लिए आईटीआई के प्रशिक्षुओं के अलावा लेखपाल व अमीनों की ड्यूटी लगाई है. आंदोलनकारी कर्मचारी भोलेपुर डिविजनल कार्यालय पर धरना दे रहे हैं. ये कर्मचारी अपने-अपने सभी स्टेशनों पर नजर बनाए हुए हैं. कर्मचारी चाहते हैं कि जो फीडर चालू है, वह भी किसी तरह बंद हो जाए. हालांकि मौसम बदलने एवं बूंदाबांदी होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत है. वहीं देर रात्रि भीड़ भोलेपुर विद्युत उपखंड कार्यालय परिसर में पहुंची ताे बिजली विभाग के कर्मी निकल गए. देर रात्रि करीब 12:30 बजे धरना स्थल पूरी तरीके से खाली नजर आया. स्थानीय लोगों की अधिकारियों से जमकर तीखी नोंकझोंक हुई. एडीएम, एएसपी, तहसीलदार सदर, फतेहगढ़ कोतवाल सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंचा. तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे के काफी समझाने व जल्द सप्लाई शुरू कराने के आश्वासन के बाद लोग मान गए.
यह भी पढ़ें : Farrukhabad में चौथ की विदाई पर लाखों के जेवर और नकदी लेकर बहू फरार, मायके जाकर कर ली दूसरी शादी