फर्रुखाबाद: भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनपद में पहुंचे. जहां पर उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे और कहा कि सपा सरकार में प्रदेश में दंगे हुए और कारोबारियों का पलायन हुआ.
शहर के गुड़गांव देवी परिसर में आयोजित नगर निकाय चुनावी जनसभा आयोजित की गई. जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव गरीबी और अमीरी के बीच में है. एक तरफ मोदी और दूसरी तरफ देश में 60 साल से राज कर रही कांग्रेस सरकार थी. लेकिन, जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. आज देश में डबल इंजन की सरकार चल रही है. लेकिन, अब निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के पश्चात ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी.
![फर्रुखाबाद में चुनावी जनसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-fbd-01b-dcm-khber-pkg-up10096_03052023174052_0305f_1683115852_221.jpg)
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा यह निकाय चुनाव आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को भी प्रभावित करेगा. अब साइकिल तो पंचर हो गई है. सपा सरकार में प्रदेश में दंगा, कारोबारियों का पलायन हुआ. जब से प्रदेश में कमल खिला है तब से चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है. इसलिए सपा, बसपा व कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. भाजपा की सरकार में यूपी में कानून व्यवस्था का राज है. नगर निकाय चुनाव में मतदाता 75% भाजपा के साथ है और 25% विरोधियों के साथ है. इस दौरान एमएलसी अरुण पाठक के साथ-साथ सांसद मुकेश राजपूत और विधायक भी मौजूद रहे.
![फर्रुखाबाद में चुनावी जनसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-fbd-01b-dcm-khber-pkg-up10096_03052023174052_0305f_1683115852_1066.jpg)
महाभारत कालीन प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्रीगुरुगांव देवी मंदिर में किए दर्शन: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हेलीपैड पहुंचने पर अवगत कराया गया कि यहां माता रानी का प्राचीन मंदिर है. यह बात सुनते ही मौर्य ने दर्शन करने की इच्छा जताई. मंदिर के प्रबंधक अशोक रस्तोगी एवं भाजपा नेता रूपेश गुप्ता ने पहले से ही पूजन कराने की व्यवस्था करा रखी थी. मंदिर के पुजारी ने पूजन कराने के बाद केशव प्रसाद मौर्य को आरती करवायी. पुजारी ने देवी मां की ओर से भाजपा नेताओं को आशीर्वाद देते हुए माता रानी की चुनरी उड़ाई. इस दौरान डिप्टी सीएम ने पूरे प्रदेश में भाजपा का परचम लहराने एवं जिला अध्यक्ष ने जिले के सभी प्रत्याशियों के चुनाव जीत जाने की देवी मैया से मांग की.
इटाव में जनसभा संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य: बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनसभा में शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, बसपा पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने निकाय चुनाव को लोकसभा का सेमी फाइनल बताया. शहर के पूर्व नगर पालिका चेयरमैन की भ्रष्टाचार की जांच करवा कर जेल भेजने की चेतावनी दी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा में कहा कि इटावा कभी अपराध और गुंडागर्दी का गढ़ माना जाता था. बिना एक परिवार की इच्छा के आप लोकतंत्र में रहते हुए भी अपनी इच्छा से अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकते थे.
आज मोदी और योगी की सरकार में किसी की हिम्मत नहीं की वो आपको वोट डालने से रोक सके. आपने डबल इंजन की सरकार बनाई है, लेकिन अब ट्रिपल इंजन की जरूरत है.केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया आज बसपा के मुखिया पर आरोप लगा रहे हैं कि बसपा नहीं चाहती है कि सपा जीते, यह सुन कर हसीं आ रही है. क्योंकि 2019 में बुआ भतीजा एक थे तब भी यहां कमल खिल गया. आप एक दूसरे के विरोध करते रहिए. लेकिन, जनता आपके बहकावे में आने वाली नहीं. 2023 का नगर निकाय का चुनाव 2024 लोकसभा के चुनाव का आगाज है.