फर्रुखाबादः जनपद में गुरुवार को पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक किलोग्राम कोकीन व एक मोटरसाइकिल बरामद की है. कोकीन की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है.
बता दें कि इस घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा (SP Ashok Kumar Meena) ने पुलिस लाइन सभागार में किया. उन्होंने बताया कि कमालगंज थाना (Kamalganj Police Station) पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम द्वारा बुधवार को सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत खुदागंज काली नदी बॉर्डर में अभियुक्त जावेद उर्फ अब्दुल जरीक निवासी ग्राम मलिकपुर, कन्नौज को गिरफ्तार किया गया था. उसके कब्जे से एक किलोग्राम अवैध कोकीन व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ थाना कमालगंज में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसपी ने बताया कि अभियुक्त जावेद उर्फ बब्लू शाहजहांपुर के निराले पुत्र छोटे खान निवासी डबोरा थाना से मादक पदार्थ लेकर अभियुक्त नोशे खान निवासी नई बस्ती टूंडला जनपद फिरोजाबाद के यहां सप्लाई करता है. उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ें- छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोषी को मिली 10 साल सश्रम कारावास की सजा