कानपुर: आईजी मोहित अग्रवाल बुधवार को फर्रुखाबाद जनपद पहुंचे. उन्होंने एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र समेत पुलिस अधिकारियों के साथ बाजार व थाना मऊदरवाजा का भी निरीक्षण किया. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने पर जोर दिया. आईजी ने कहा कि यूपी में अपराधी पुलिस के निशाने पर हैं.
आईजी मोहित अग्रवाल बुधवार को देर शाम अचानक निरीक्षण करने फर्रुखाबाद पहुंचे. उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र समेत पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आईजी ने त्योहार के चलते बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. आईजी ने कहा कि कुछ शर्तों के साथ लाॅकडाउन में छूट दी गई है, इसलिए कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करें.
![आईजी ने थाने का किया निरीक्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:10:16:1595464816_up-fbd-3b-ig-inspected-police-station-pkg-7205401_22072020234203_2207f_1595441523_32.jpg)
साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में अपराधी पुलिस के निशाने पर हैं. ऐसे में अपराधी सरेंडर कर दें या प्रदेश छोड़कर भाग जाएं. पुलिस कानून के तहत अपना काम कर रही है. विकास दुबे एनकाउंटर जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित कमेटी का पुनर्गठन के सवाल पर कहा कि न्यायालय के आदेश का सम्मान करना चाहिए. उस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है. यूपी पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और करती रहेगी.
थाना मऊदरवाजा का किया निरीक्षण
आईजी मोहित अग्रवाल ने थाना मऊदरवाजा का भी निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों से थाना क्षेत्र के अपराधियों के बारे में जानकारी ली, लेकिन कोई भी सही जानकारी नहीं दे सका. उन्होंने थानाध्यक्ष कार्यालय के बाहर लगी टॉप-10 अपराधियों की सूची के बोर्ड को देख नाराजगी जताई. कहा कि टाॅप-10 अपराधियों की सूची को सड़क पर लगाया जाए, ताकि आम जनता ऐसे अपराधियों से सतर्क रह सके और कोई जानकारी होने पर पुलिस को दें. वहीं बीट सिपाही सुनील यादव से हिस्ट्रीशीटर समेत अन्य अपराधियों के बारे में पूछा तो सिपाही सही जवाब नहीं दे सके.
आईजी ने मैस के निरीक्षण के दौरान वहां लगे जर्जर टीन को हटवाकर फाइवर की टीन लगवाने को कहा. उन्होंने जनपद में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने की हिदायत देते हुए पुलिसकर्मियों को भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया. इंस्पेक्टर जयप्रकाश शर्मा से कहा कि जो पुलिसकर्मी मास्क न लगाए उसका भी चालान काटा जाए. करीब 20 मिनट के निरीक्षण के बाद आईजी थाने से टाउन हाल की ओर पैदल रवाना हुए. इसके बाद चैक बाजार पर पहुंच दुकानदारों से कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने को कहा.