फर्रुखाबादः जिले में शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोकना पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया. दबंगों ने अपने साथियों की मदद से मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिस कर्मियों को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. सभी को सीएचसी में भर्ती किया गया. गंभीर रूप से जख्मी दो पुलिस कर्मियों को डॉक्टरों ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया. घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नीमकरोरी पुलिस चौकी के पास की है.
इसे भी पढ़ेंः जहरीली शराब कांड: अयोध्या में थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
बिना नंबर की बाइक पर थे तीन युवक
मिली जानकारी के मुताबिक नीम करोरी चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा, सिपाही रविन्द्र यादव, अनिल कुमार, दीपक चौधरी व दिव्यांशु के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवक आए. उनसे पुलिस ने जब बाइक की आरसी मांगी तो एक युवक को मौके पर ही खड़ा करके दो युवक बाइक से आरसी लेने की कहकर चले गए.
कुछ देर बाद लगभग दो दर्जन युवक लाठी-डंडों से लैस होकर आ गए और आते ही चौकी इंचार्ज सहित चारों पुलिस कर्मियों को जमकर पीट दिया. इससे सभी घायल हो गए. इसके बाद बदमाश भाग गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों में से सिपाही रविन्द्र यादव व दिव्यांशु को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये बोले अधिकारी
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया की आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उन्हें पकड़ने के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.