ETV Bharat / state

छात्राओं से छेड़खानी और मारपीट में प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, BSA ने किया निलंबित - फर्रुखाबाद न्यूज

फर्रुखाबाद के अमृतपुर इलाके में प्रधानाध्यापक ने शराब के नशे में छेड़खानी कर दी. विराेध करने पर उनके साथ मारपीट भी. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी काे पकड़ लिया.

छात्राओं से छेड़खानी और मारपीट में प्रधानाध्यापक गिरफ्तार.
छात्राओं से छेड़खानी और मारपीट में प्रधानाध्यापक गिरफ्तार.
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:36 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले के अमृतपुर क्षेत्र के एक गांव में प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक ने शराब के नशे में कक्षा 3 और 5 की छात्राओं के साथ छेड़खानी कर दी. विराेध करने पर छात्राओं की पिटाई भी कर दी. पुलिस ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है.

बुधवार की देर रात 1 बजे सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने बयान जारी कर बताया कि आराेपी प्रधानाध्यापक अनंतराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीओ ने बताया कि अमृतपुर क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अनंतराम मंगलवार को शराब के नशे में विद्यालय पहुंचा. वहां कक्षा पांच और तीन की 4 छात्राओं से मारपीट कर उनके साथ छेड़छाड़ की.

आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने रसोइया के घर जाने के बाद छात्राओं काे कमरे में बुलाया. इस दौरान छेड़खानी की. विराेध करने पर छात्राओं के साथ मारपीट भी की. छात्राओं ने घर जाकर परिजनों काे इसकी जानकारी दी. अभिभावक स्कूल में विरोध करने पहुंचे तो वह प्रधानाध्यापक धमकी देते हुए फरार हाे गया. घटना की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. अमृतपुर तहसीलदार काे भी इसकी जानकारी दी गई.

घटना से गुस्साए ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली से राजेपुर बीआरसी पहुंच गए थे. ग्रामीणों ने खंड शिक्षाधिकारी अनूप सिंह से मामले की शिकायत की. डीएम के निर्देश पर आनन-फानन बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया. ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक अनंतराम के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. बीएसए लाल जी यादव ने बताया कि अनंतराम को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि प्रधानाध्यापक वर्ष 2022 के अगस्त माह में स्कूल में शराब के नशे में पड़े मिले थे. प्रधानाध्यापक ने उस दिन भी स्कूल में हंगामा किया था. बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया था. इसके बाद 20 जनवरी 2023 को बीएसए ने प्रधानाध्यापक को बहाल किया था.

यह भी पढ़ें : Farrukhabad में चौथ की विदाई पर लाखों के जेवर और नकदी लेकर बहू फरार, मायके जाकर कर ली दूसरी शादी

फर्रुखाबाद : जिले के अमृतपुर क्षेत्र के एक गांव में प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक ने शराब के नशे में कक्षा 3 और 5 की छात्राओं के साथ छेड़खानी कर दी. विराेध करने पर छात्राओं की पिटाई भी कर दी. पुलिस ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है.

बुधवार की देर रात 1 बजे सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने बयान जारी कर बताया कि आराेपी प्रधानाध्यापक अनंतराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीओ ने बताया कि अमृतपुर क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अनंतराम मंगलवार को शराब के नशे में विद्यालय पहुंचा. वहां कक्षा पांच और तीन की 4 छात्राओं से मारपीट कर उनके साथ छेड़छाड़ की.

आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने रसोइया के घर जाने के बाद छात्राओं काे कमरे में बुलाया. इस दौरान छेड़खानी की. विराेध करने पर छात्राओं के साथ मारपीट भी की. छात्राओं ने घर जाकर परिजनों काे इसकी जानकारी दी. अभिभावक स्कूल में विरोध करने पहुंचे तो वह प्रधानाध्यापक धमकी देते हुए फरार हाे गया. घटना की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. अमृतपुर तहसीलदार काे भी इसकी जानकारी दी गई.

घटना से गुस्साए ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली से राजेपुर बीआरसी पहुंच गए थे. ग्रामीणों ने खंड शिक्षाधिकारी अनूप सिंह से मामले की शिकायत की. डीएम के निर्देश पर आनन-फानन बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया. ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक अनंतराम के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. बीएसए लाल जी यादव ने बताया कि अनंतराम को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि प्रधानाध्यापक वर्ष 2022 के अगस्त माह में स्कूल में शराब के नशे में पड़े मिले थे. प्रधानाध्यापक ने उस दिन भी स्कूल में हंगामा किया था. बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया था. इसके बाद 20 जनवरी 2023 को बीएसए ने प्रधानाध्यापक को बहाल किया था.

यह भी पढ़ें : Farrukhabad में चौथ की विदाई पर लाखों के जेवर और नकदी लेकर बहू फरार, मायके जाकर कर ली दूसरी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.