फर्रुखाबाद. जिले के कायमगंज में बिना दुल्हन के ही एक बारात वापस लौट गई. इसके बाद दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, परिजनों ने इस मामले में बिना पुलिस को सूचित किए ही शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया. बताया जाता है कि बिना दुल्हन के बारात वापस होने की वजह से ही दूल्हे ने यह कदम उठाया.
दरअसल, यह घटना कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के एक गांव की है. इसी माह की 20 तारीख को यहां के 21 वर्षीय युवक की बारात जिला जौनपुर की सदर कोतवाली स्थित एक गांव में गई थी. बारात पहुंचने पर वधू पक्ष के लोगों ने स्वागत भी किया. जयमाल के लिए आयी दुल्हन ने दूल्हे को देखा और वापस हो गयी.
इसे भी पढ़ेंः चंदौली में पुआल की राख में मिली हड्डी, चूड़ी और चेन, पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेजा
यह देख कर वहां मौजूद बाराती तथा अन्य लोग हक्के-बक्के रह गए. लोग कुछ समझ पाते कि तब तक दुल्हन ने यह कहते हुए संदेश भेजा कि दूल्हे का रंग अच्छा नहीं है. वह उससे शादी नहीं करेगी. दुल्हन का यह फैसला सुनते ही बारातियों में सन्नाटा पसर गया. इसके बाद दुल्हन को मनाने के साथ ही दोनों पक्षों में पंचायत का दौर चला. उसके बाद भी दुल्हन ने साफ इंकार कर दी. ऐसी स्थिति में अधिकांश बाराती वापस लौट आए. कुछ लोग वहां इसलिए रुक गए कि किसी दूसरी लड़की को तलाश कर शादी करा दी जाए. काफी प्रयास के बाद भी कोई लड़की नहीं मिल सकी. निराश युवक बिना दुल्हन के घर वापस आ गया.
इस सदमे को दूल्हा बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घबराए परिजनों ने फांसी के फंदे पर झूलते हुए शव को नीचे उतारा. इसके बाद युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप