फर्रुखाबादः थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम बरखिरिया निवासी 50 वर्षीय सोनेलाल अपने छोटे भाई सुभाष की 14 वर्षीय भतीजी गुनगुन को साइकिल पर बैठाकर फतेहगढ़ दवा लेनें के लिए जा रहे थे. तभी अचानक सकबाई एसबीआई के निकट पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सबार के पीछे से टक्कर मार दी. जिससे गुनगुन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनेलाल बाल-बाल बच गए.
घटना की सूचना पर कार्यवाहक कोतवाल हरीओम त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर आ पहुंचे. उन्होंने जांच पड़ताल की. पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को दबोच लिया, लेकिन घटना की भनक लगते ही भीड़ एकत्रित हो गई.