फर्रुखाबाद: शहर में चल रही अवैध गैस रिफिलिंग की दुकान में अचानक आग लगने से वहां रखे सिलेंडर तेज धमाकों के साथ बम की तरह फटने लगे. इससे बाजार में भगदड़ मच गई. व्यापारी दुकानें बंदकर भाग खड़े हुए और मुख्य मार्ग जाम हो गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गैस रिफिलिंग के दौरान हादसा-
- फतेहगढ़ थाने से करीब 150 मीटर दूर गैस रिफिलिंग की दुकान है.
- दुकान में अचानक आग लग जाने से चीख पुकार मच गई.
- दुकान मालिक और पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया,
- कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
- दुकान में गैस रिफिलिंग के लिए रखे सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे.
- जानकारी के अनुसार छोटे सिलेंडर पर बड़ा सिलेंडर उल्टा रखकर गैस रिफिलिंग की जा रही थी.
- इसी दौरान बड़ा सिलेंडर गिर गया और पास ही रखे हवन के दीपक से गैस ने आग पकड़ ली.
जैसे ही हम लोगों को सूचना मिली फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. उसके कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी भी पहुंची तब आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के अनुसार,छोटे सिलेंडर पर बड़ा सिलेंडर उल्टा रखकर गैस रि-फिलिंग की जा रही थी. अवैध रुप से यहां गैस रि-फिलिंग का कार्य किया जा रहा है.
-रमेश कुमार,दमकल कर्मी