ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः खतरे के निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, ग्रामीण चिंतित

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर बढ़कर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी हरसिंगपुर कायस्थ गांव में पहुंच गया है. वहीं तटवर्ती गांव के ग्रामीण कटान होने की आशंका से भयभीत हैं.

खतरे के निशान के करीब गंगा का पानी.
24 घंटे में गंगा का जलस्तर बढ़कर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:34 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर बढ़कर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी हरसिंगपुर कायस्थ गांव में पहुंच गया है. वहीं तटवर्ती गांव के ग्रामीण कटान होने की आशंका से भयभीत हैं.

दरअसल, गंगा का जलस्तर 25 सेंटीमीटर बढ़कर चेतावनी बिंदु के करीब 136.55 मीटर पर पहुंच गया. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, नरौरा बांध से गंगा में 80,296 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे गंगा का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है. रामगंगा का जलस्तर 25 सेंटीमीटर बढ़कर 134.60 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि खोह हरेली व रामनगर से रामगंगा में 5739 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. अगर पानी बढ़ने की गति यही रही, तो गंगा चेतावनी बिंदु को पार कर जाएगी. वहीं गंगा का जलस्तर बढ़ने से बस्तियों में दहशत का महौल है.

गंगा कभी तेजी से तो कभी धीरे-धीरे बढ़ रही है. इस कारण गंगा किनारे रहने वाले दर्जनों गांव के लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी हरसिंगपुर कायस्थ गांव में पहुंच गया है. यहां गलियों में बाढ़ का पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. ग्रामीण मिट्टी का बांध बनाकर बाढ़ का पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

गंगा के तटवर्ती गांव तीसराम की मड़ैया, सुंदरपुर, कछुआ गाढ़ा, कुडरी सारंगपुर, जोगराजपुर व आशा की मड़ैया के ग्रामीण चिंतित हैं. रामगंगा का जलस्तर बढ़ने और कटान होने की आशंका से अहलादपुर भटौली व कोलासोता गांव के लोग भयभीत हैं. गंगा इस सीजन में तीसरी बार बढ़ाव पर हैं.

वहीं इस मामले में डीएम मानवेंद्र सिंह का कहना है कि अभी हालात पूरी तरह से काबू में हैं. जिला प्रशासन की नजर बनी हुई है. बाढ़ जैसे हालातों से निपटने की तैयारियां जिला प्रशासन ने कर ली है. इसके निर्देश भी जिले के सभी अधिकारियों को दे दिए गए हैं.

फर्रुखाबाद : जिले में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर बढ़कर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी हरसिंगपुर कायस्थ गांव में पहुंच गया है. वहीं तटवर्ती गांव के ग्रामीण कटान होने की आशंका से भयभीत हैं.

दरअसल, गंगा का जलस्तर 25 सेंटीमीटर बढ़कर चेतावनी बिंदु के करीब 136.55 मीटर पर पहुंच गया. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, नरौरा बांध से गंगा में 80,296 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे गंगा का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है. रामगंगा का जलस्तर 25 सेंटीमीटर बढ़कर 134.60 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि खोह हरेली व रामनगर से रामगंगा में 5739 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. अगर पानी बढ़ने की गति यही रही, तो गंगा चेतावनी बिंदु को पार कर जाएगी. वहीं गंगा का जलस्तर बढ़ने से बस्तियों में दहशत का महौल है.

गंगा कभी तेजी से तो कभी धीरे-धीरे बढ़ रही है. इस कारण गंगा किनारे रहने वाले दर्जनों गांव के लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी हरसिंगपुर कायस्थ गांव में पहुंच गया है. यहां गलियों में बाढ़ का पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. ग्रामीण मिट्टी का बांध बनाकर बाढ़ का पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

गंगा के तटवर्ती गांव तीसराम की मड़ैया, सुंदरपुर, कछुआ गाढ़ा, कुडरी सारंगपुर, जोगराजपुर व आशा की मड़ैया के ग्रामीण चिंतित हैं. रामगंगा का जलस्तर बढ़ने और कटान होने की आशंका से अहलादपुर भटौली व कोलासोता गांव के लोग भयभीत हैं. गंगा इस सीजन में तीसरी बार बढ़ाव पर हैं.

वहीं इस मामले में डीएम मानवेंद्र सिंह का कहना है कि अभी हालात पूरी तरह से काबू में हैं. जिला प्रशासन की नजर बनी हुई है. बाढ़ जैसे हालातों से निपटने की तैयारियां जिला प्रशासन ने कर ली है. इसके निर्देश भी जिले के सभी अधिकारियों को दे दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.