ETV Bharat / state

अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चार युवक गिरफ्तार - अवैध शराब से लदी ट्रक बरामद

यूपी के फर्रुखाबाद में रविवार दोपहर 800 से अधिक शराब की पेटियों से लदा ट्रक पकड़ा गया. पुलिस ट्रक चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

चार गिरफ्तार
चार गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 8:27 PM IST

फर्रुखाबाद: त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर इस बार जिले में मतदाओं को शराब पिलाने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में कोतवाली मोहम्मदाबाद के धीरपुर चौराहा से रविवार दोपहर स्वाट टीम ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. ट्रक से करीब 800 से अधिक अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई हैं.

ट्रक चालक गिरफ्तार

मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र का है. रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब से अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा ट्रक फर्रुखाबाद में आ रहा है. जानकारी होते ही एसओजी और कोतवाली पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी की. ट्रक की टोह लेने के लिए ट्रक के साथ-साथ कार सवार तीन लोग भी चल रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कार सवार तीन लोगों को भी पुलिस ने पकड़ लिया.

बताया जा रहा है कि अरुणांचल प्रदेश में बिक्री की जाने वाली रॉयल प्लेयर ब्रांड की करीब 800 पेटियां ट्रक में लदी थीं. एक पेटी में 48 क्वॉर्टर हैं. पुलिस ट्रक चालक और कार सवार सवार तीन लोगों को गोपनीय स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

फर्रुखाबाद: त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर इस बार जिले में मतदाओं को शराब पिलाने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में कोतवाली मोहम्मदाबाद के धीरपुर चौराहा से रविवार दोपहर स्वाट टीम ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. ट्रक से करीब 800 से अधिक अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई हैं.

ट्रक चालक गिरफ्तार

मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र का है. रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब से अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा ट्रक फर्रुखाबाद में आ रहा है. जानकारी होते ही एसओजी और कोतवाली पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी की. ट्रक की टोह लेने के लिए ट्रक के साथ-साथ कार सवार तीन लोग भी चल रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कार सवार तीन लोगों को भी पुलिस ने पकड़ लिया.

बताया जा रहा है कि अरुणांचल प्रदेश में बिक्री की जाने वाली रॉयल प्लेयर ब्रांड की करीब 800 पेटियां ट्रक में लदी थीं. एक पेटी में 48 क्वॉर्टर हैं. पुलिस ट्रक चालक और कार सवार सवार तीन लोगों को गोपनीय स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.