फर्रुखाबाद: जिले में अब कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस के लिए एआरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे. शासन ने मंडल व चार जिलों के बीच में निजी संस्थाओं के माध्यम से फिटनेस कराए जाने का आदेश जारी किया है. कानपुर में अन्य स्थानों पर इस संबंध में मशीनें स्थापित करने का काम भी शुरू हो गया है. फर्रुखाबाद के वाहन स्वामियों को जनपद कन्नौज व कानपुर देहात के बीच में स्थापित होने वाली संस्था से वाहनों की फिटनेस कराना होगा.
एआरटीओ ने दी जानकारी
फर्रुखाबाद जिला के एआरटीओ शांति भूषण पांडे ने बताया कि सरकार ने वाहनों की फिटनेस अब हाईटेक मशीनों से कराने की व्यवस्था की है. करोड़ों की लागत से मशीनें निजी संस्थान द्वारा लगाई जाएंगी. इन मशीनों के माध्यम से वाहनों की तकनीकी जांच कराने के बाद फिटनेस जारी होगी. वाहनों की कंडीशन जांचने के लिए सभी वाहन स्वामियों को अपने वाहन इन केंद्रों पर ले जाने होंगे.
उन्होंने बताया कि जनपद कन्नौज में कानपुर देहात के बीच में एक केंद्र खोला जाएगा. फर्रुखाबाद के सभी वाहन उसी केंद्र पर जांच कराएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक यह केंद्र शुरू नहीं होते, तब तक उनके कार्यालय से ही वाहनों की फिटनेस होती रहेगी.
अब निजी संस्थाएं करेंगी कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस - farrukhabad arto shanti bhushan pandey
यूपी के फर्रुखाबाद में कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस के लिए कहीं और नहीं भटकना होगा. जिले के वाहन स्वामियों को कन्नौज व कानपुर देहात के बीच में स्थापित होने वाली संस्था से वाहनों की फिटनेस करानी होगी.
फर्रुखाबाद: जिले में अब कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस के लिए एआरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे. शासन ने मंडल व चार जिलों के बीच में निजी संस्थाओं के माध्यम से फिटनेस कराए जाने का आदेश जारी किया है. कानपुर में अन्य स्थानों पर इस संबंध में मशीनें स्थापित करने का काम भी शुरू हो गया है. फर्रुखाबाद के वाहन स्वामियों को जनपद कन्नौज व कानपुर देहात के बीच में स्थापित होने वाली संस्था से वाहनों की फिटनेस कराना होगा.
एआरटीओ ने दी जानकारी
फर्रुखाबाद जिला के एआरटीओ शांति भूषण पांडे ने बताया कि सरकार ने वाहनों की फिटनेस अब हाईटेक मशीनों से कराने की व्यवस्था की है. करोड़ों की लागत से मशीनें निजी संस्थान द्वारा लगाई जाएंगी. इन मशीनों के माध्यम से वाहनों की तकनीकी जांच कराने के बाद फिटनेस जारी होगी. वाहनों की कंडीशन जांचने के लिए सभी वाहन स्वामियों को अपने वाहन इन केंद्रों पर ले जाने होंगे.
उन्होंने बताया कि जनपद कन्नौज में कानपुर देहात के बीच में एक केंद्र खोला जाएगा. फर्रुखाबाद के सभी वाहन उसी केंद्र पर जांच कराएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक यह केंद्र शुरू नहीं होते, तब तक उनके कार्यालय से ही वाहनों की फिटनेस होती रहेगी.