फर्रुखाबादः नगर पंचायत कंपिल की राजनीति में वर्चस्व को लेकर चेयरमैन उदयपाल व कांग्रेस नेता रावेज खां उर्फ बंटी की पिछले कुछ सालों से रंजिश चल रही थी. बुधवार शाम दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हो गई. घटना के बाद से नगर में दहशत का माहौल है. घटना में दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए हैं.
क्या है पूरा मामला
- चेयरमैन के भाई जिला पंचायत सदस्य नीलेश यादव अपने समर्थकों के साथ इकलहरा गांव में पेट्रोल पंप के लिए खरीदी जमीन की पैमाइश कराने गए थे.
- आरोप है कि लौटते वक्त गीता ज्ञान आश्रम गोशाला के पास कांग्रेस नेता बंटी खां, शानू खां, फितरत उल्ला खां, करू पाठक, छोटे शुक्ला आदि ने गाड़ी रोक ली.
- नीलेश के समर्थक अंकज शर्मा, सनी आदि ने इसका विरोध किया. इस पर दोनों को कार से खींचकर तमंचों की बट और डंडों से पिटाई कर हवाई फायरिंग भी की गई.
- नीलेश और अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया तो उनसे भी मारपीट की. इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी.
- कंपिल पुलिस को आता देख हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले.
- मौके पर एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ कायमगंज अखिलेश राय कई थानों के फोर्स के साथ पहुंचे.
- बड़े बवाल की आशंका के मद्देनजर पूरा कस्बा छावनी में तब्दील कर दिया गया.
- उधर दूसरे पक्ष से बंटी का कहना है कि वह इकलहरा गांव गए थे. वापसी में उदयपाल पक्ष के नीलेश यादव, रीतेश यादव, अंकज शर्मा आदि लोगों ने उनकी गाड़ी रोककर हमला कर फायरिंग कर दी.
- इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और शानू खां घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भेजा है. जहां उनकी हालत को देखते हुए लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है और दोनों पक्ष से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जो लोग वांक्षित चल रहे हैं उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी