ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेसियों के बीच हुई फायरिंग, दो घायल - फर्रुखाबाद में दो पक्षों में गोलीबारी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में वर्चस्व को लेकर चल रही रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. नगर पंचायत कंपिल चेयरमैन उदयपाल यादव के जिला पंचायत भाई और कांग्रेस नेता के बीच संघर्ष हो गया. संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के के बीच फायरिंग हुई. फिलहाल दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

मामले के बारे में बताते एसपी.
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 10:51 PM IST

फर्रुखाबादः नगर पंचायत कंपिल की राजनीति में वर्चस्व को लेकर चेयरमैन उदयपाल व कांग्रेस नेता रावेज खां उर्फ बंटी की पिछले कुछ सालों से रंजिश चल रही थी. बुधवार शाम दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हो गई. घटना के बाद से नगर में दहशत का माहौल है. घटना में दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए हैं.

जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेसियों के बीच हुई फायरिंग,दो घायल.


क्या है पूरा मामला

  • चेयरमैन के भाई जिला पंचायत सदस्य नीलेश यादव अपने समर्थकों के साथ इकलहरा गांव में पेट्रोल पंप के लिए खरीदी जमीन की पैमाइश कराने गए थे.
  • आरोप है कि लौटते वक्त गीता ज्ञान आश्रम गोशाला के पास कांग्रेस नेता बंटी खां, शानू खां, फितरत उल्ला खां, करू पाठक, छोटे शुक्ला आदि ने गाड़ी रोक ली.
  • नीलेश के समर्थक अंकज शर्मा, सनी आदि ने इसका विरोध किया. इस पर दोनों को कार से खींचकर तमंचों की बट और डंडों से पिटाई कर हवाई फायरिंग भी की गई.
  • नीलेश और अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया तो उनसे भी मारपीट की. इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी.
  • कंपिल पुलिस को आता देख हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले.
  • मौके पर एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ कायमगंज अखिलेश राय कई थानों के फोर्स के साथ पहुंचे.
  • बड़े बवाल की आशंका के मद्देनजर पूरा कस्बा छावनी में तब्दील कर दिया गया.
  • उधर दूसरे पक्ष से बंटी का कहना है कि वह इकलहरा गांव गए थे. वापसी में उदयपाल पक्ष के नीलेश यादव, रीतेश यादव, अंकज शर्मा आदि लोगों ने उनकी गाड़ी रोककर हमला कर फायरिंग कर दी.
  • इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और शानू खां घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भेजा है. जहां उनकी हालत को देखते हुए लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है और दोनों पक्ष से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जो लोग वांक्षित चल रहे हैं उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी

फर्रुखाबादः नगर पंचायत कंपिल की राजनीति में वर्चस्व को लेकर चेयरमैन उदयपाल व कांग्रेस नेता रावेज खां उर्फ बंटी की पिछले कुछ सालों से रंजिश चल रही थी. बुधवार शाम दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हो गई. घटना के बाद से नगर में दहशत का माहौल है. घटना में दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए हैं.

जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेसियों के बीच हुई फायरिंग,दो घायल.


क्या है पूरा मामला

  • चेयरमैन के भाई जिला पंचायत सदस्य नीलेश यादव अपने समर्थकों के साथ इकलहरा गांव में पेट्रोल पंप के लिए खरीदी जमीन की पैमाइश कराने गए थे.
  • आरोप है कि लौटते वक्त गीता ज्ञान आश्रम गोशाला के पास कांग्रेस नेता बंटी खां, शानू खां, फितरत उल्ला खां, करू पाठक, छोटे शुक्ला आदि ने गाड़ी रोक ली.
  • नीलेश के समर्थक अंकज शर्मा, सनी आदि ने इसका विरोध किया. इस पर दोनों को कार से खींचकर तमंचों की बट और डंडों से पिटाई कर हवाई फायरिंग भी की गई.
  • नीलेश और अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया तो उनसे भी मारपीट की. इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी.
  • कंपिल पुलिस को आता देख हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले.
  • मौके पर एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ कायमगंज अखिलेश राय कई थानों के फोर्स के साथ पहुंचे.
  • बड़े बवाल की आशंका के मद्देनजर पूरा कस्बा छावनी में तब्दील कर दिया गया.
  • उधर दूसरे पक्ष से बंटी का कहना है कि वह इकलहरा गांव गए थे. वापसी में उदयपाल पक्ष के नीलेश यादव, रीतेश यादव, अंकज शर्मा आदि लोगों ने उनकी गाड़ी रोककर हमला कर फायरिंग कर दी.
  • इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और शानू खां घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भेजा है. जहां उनकी हालत को देखते हुए लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है और दोनों पक्ष से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जो लोग वांक्षित चल रहे हैं उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी

Intro:
नोट- इस खबर में एसपी की बाइट up_fbd_ 02b_do_pacho_ma_marpeet_byte_7205401नाम से भेजी गई है।


एंकर- फर्रुखाबाद में वर्चस्व को लेकर चल रही रंजिश में नगर पंचायत कंपिल चेयरमैन उदयपाल यादव के जिला पंचायत सदस्य भाई व कांग्रेस नेता के बीच संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व फायरिग हुई. घटना में दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए. घटना के बाद से नगर में दहशत का माहौल है. वहीं एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र के अनुसार,दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.Body:वीओ- नगर पंचायत कंपिल की राजनीति में वर्चस्व को लेकर चेयरमैन उदयपाल व कांग्रेस नेता रावेज खां उर्फ बंटी की पिछले कुछ सालों से रंजिश चल रही है। बुधवार शाम चेयरमैन के भाई जिला पंचायत सदस्य नीलेश यादव अपने समर्थकों के साथ इकलहरा गांव में पेट्रोल पंप के लिए खरीदी जमीन की पैमाइश कराने गए थे. आरोप है कि लौटते वक्त गीता ज्ञान आश्रम गोशाला के पास कांग्रेस नेता बंटी खां, शानू खां, फितरत उल्ला खां, करू पाठक, छोटे शुक्ला आदि ने गाड़ी रोक ली. नीलेश के समर्थक अंकज शर्मा, सनी आदि ने इसका विरोध किया. इस पर दोनों को कार से खींचकर तमंचों की बट व डंडों से पिटाई कर हवाई फायरिंग भी की गई. नीलेश व अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया तो उनसे भी मारपीट की. इस बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. कंपिल पुलिस को आता देख हमलावर हवाई फायरिग करते हुए भाग निकले. इसके बाद मौके पर एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ कायमगंज अखिलेश राय कई थानों के फोर्स के साथ पहुंचे. बड़े बवाल की आशंका के मद्देनजर पूरा कस्बा छावनी में तब्दील कर दिया गया. उधर दूसरे पक्ष से बंटी का कहना है कि वह इकलहरा गांव गए थे. वापसी में उदयपाल पक्ष के नीलेश यादव, रीतेश यादव, अंकज शर्मा आदि लोगों ने उनकी गाड़ी रोककर हमला कर फायरिंग कर दी. इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और शानू खां घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भेजा. जहां उनकी हालत को देखते हुए लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.वहीं दोनों पक्षों ने गुरूवार को एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है.Conclusion:एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.
बाइट-अंकज शर्मा
बाइट-शानू खां
बाइट- डाॅ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.