फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फॉर ऑडिट अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत फर्रुखाबाद के अग्निशमन अधिकारी शिव प्रताप ने रविवार (12 जून) को जिले के सीएचसी और पीएचसी अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में अग्निशमन व्यवस्थाएं शून्य नजर आईं. इस पर अग्निशमन अधिकारी ने 42 अस्पतालों को नोटिस जारी किया है.
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों में आग बुझाने के लिए साधन नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की इससे ज्यादा लापरवाही की बात क्या बात हो सकती है. उन्होंने आगे बताया कि अग्निशमन व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा फॉर ऑडिट अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हॉस्पिटल के अंदर जनहानि रोकने के लिए फायर की व्यवस्था कितनी हॉस्पिटल में की गई है, उसके बारे में रिपोर्ट तैयार करना है.
यह भी पढ़ें: मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, योगीजी के पास दो बुलडोजर, एक विकास की ओर बढ़ रहा, एक अपराधियों को नष्ट कर रहा
उन्होंने बताया कि अस्पतालों में अग्निशमन की व्यवस्थाएं बिल्कुल ही शून्य हैं. ऐसे अस्पतालों को नोटिस जारी कर रहा हूं. जिस अस्पताल में जा रहा हूं, उस अस्पताल में कमियां मिलने पर नोटिस जारी कर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक में 42 अस्पतालों को नोटिस जारी कर चुका हूं. मेरा बराबर प्रयासरत हूं कि 100 परसेंट सभी अस्पतालों में अग्निशमन की व्यवस्था पूर्ण करवाएं और सुचारू रूप से व्यवस्था चालू रहे ताकि किसी प्रकार की जान हानि का खतरा ना रहे.