ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: वायरल वीडियो मामले में सपा जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज - viral video case

यूपी के फर्रुखाबाद में सपा जिलाध्यक्ष की गुंडई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

एसपी अनिल कुमार मिश्रा
एसपी अनिल कुमार मिश्रा
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 4:21 PM IST

फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद के मोहल्ला दलवीर निवासी भाजपा नेता विजय कुमार गुप्ता ने शमसाबाद निवासी नदीम अहमद फारूकी सहित 500 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें 18 लोगों को नामजद किया गया है. रिपोर्ट में शमसाबाद के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 4 नवम्बर की शाम 7:30 बजे इकट्ठा होकर गाली-गलौज कर अभद्र भाषा में टिप्पणी की और मार्ग अवरूद्ध किया. इससे जनता में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. विजय कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि इस दौरान सपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की थी. मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरस हुआ था.

जानकारी देते एसपी.

दरअसल, भाजपा नेता विजय कुमार गुप्ता की टाउन एरिया शमसाबाद के पूर्व चेयरमैन नदीम अहमद फारूकी से पुरानी अनबन चली आ रही है. बीते दिनों एक महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने नदीम अहमद फारूकी को जेल भेज दिया था. उनकी लाइसेंसी पिस्टल व रायफल जब्त कर ली गई थी. 4 नवम्बर को ही नदीम अहमद फारूकी जमानत पर रिहा हुए थे. पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्रा ने सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी व उनके साथियों और समर्थकों के खिलाफ विजय कुमार गुप्ता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की पुष्टि की है.

मामले को लेकर एसपी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि विजय कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला दलमीर थाना शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद के लिखित प्रार्थना पत्र के तहत अभियुक्तों द्वारा 4 नवंबर 2020 को शाम 7:30 बजे गाली-गलौज व अभद्र भाषा की टिप्पणी, रोड जाम करना और जनता में अफरा-तफरी का माहौल पैदा करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने अपराध संख्या 329/20 धारा 147, 149, 153ए, 269, 270, 188, 504, 506, 341, 152, 124ए, 7सीएलए एक्ट एवं महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत रिपोट दर्ज की है.

फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद के मोहल्ला दलवीर निवासी भाजपा नेता विजय कुमार गुप्ता ने शमसाबाद निवासी नदीम अहमद फारूकी सहित 500 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें 18 लोगों को नामजद किया गया है. रिपोर्ट में शमसाबाद के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 4 नवम्बर की शाम 7:30 बजे इकट्ठा होकर गाली-गलौज कर अभद्र भाषा में टिप्पणी की और मार्ग अवरूद्ध किया. इससे जनता में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. विजय कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि इस दौरान सपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की थी. मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरस हुआ था.

जानकारी देते एसपी.

दरअसल, भाजपा नेता विजय कुमार गुप्ता की टाउन एरिया शमसाबाद के पूर्व चेयरमैन नदीम अहमद फारूकी से पुरानी अनबन चली आ रही है. बीते दिनों एक महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने नदीम अहमद फारूकी को जेल भेज दिया था. उनकी लाइसेंसी पिस्टल व रायफल जब्त कर ली गई थी. 4 नवम्बर को ही नदीम अहमद फारूकी जमानत पर रिहा हुए थे. पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्रा ने सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी व उनके साथियों और समर्थकों के खिलाफ विजय कुमार गुप्ता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की पुष्टि की है.

मामले को लेकर एसपी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि विजय कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला दलमीर थाना शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद के लिखित प्रार्थना पत्र के तहत अभियुक्तों द्वारा 4 नवंबर 2020 को शाम 7:30 बजे गाली-गलौज व अभद्र भाषा की टिप्पणी, रोड जाम करना और जनता में अफरा-तफरी का माहौल पैदा करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने अपराध संख्या 329/20 धारा 147, 149, 153ए, 269, 270, 188, 504, 506, 341, 152, 124ए, 7सीएलए एक्ट एवं महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत रिपोट दर्ज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.