फर्रुखाबाद: जिले में 16 फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर को लेकर अधिकारी पैंतरे बाजी कर रहे हैं. 16 फर्जी शिक्षकों को 4 मार्च को बर्खास्त किया गया था. डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय 2005 सत्र की फर्जी बीएड डिग्री से नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों पर उच्च न्यायालय के आदेश पर करीब 10 दिन पहले बर्खास्त करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए थे. विभाग ने इन शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था, लेकिन अभी तक इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. अधिकारी एक दूसरे के पाले में गेंद डालकर बचते नजर आ रहे हैं.
16 फर्जी शिक्षकों को किया गया था बर्खास्त
दरअसल, उच्च न्यायालय के आदेश पर 4 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले में तैनात फर्जी 16 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था. उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वह अपने अपने क्षेत्र के थाने में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा उन्हें अवगत कराएं. हालांकि अभी तक बर्खास्त किए फर्जी शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है.
इसे भी पढ़ें-ऑपरेशन कायाकल्प में प्रधान व सचिव का फर्जीवाड़ा, डीएम ने दिए जांच के आदेश
बीईओ का कहना है कि शिक्षकों को नियुक्त करने की जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की होती है तो रिपोर्ट भी उन्हीं को दर्ज करानी चाहिए. बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि विभागीय कार्य से प्रयागराज जा रहे हैं. लौटकर आने के बाद शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को दोबारा पत्र भेजेंगे.