फर्रुखाबाद : जिले में नगरीय निकाय चुनाव में बिना अनुमति हुजूम लेकर चलने और नारेबाजी करने के आरोप में बसपा प्रत्याशी, समेत 18 नामजद और 70 से 80 अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन लोगों पर आदर्श आचार संहिता और धारा 144 के उल्लघंन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फतेहगढ़ कोतवाली के दरोगा सुधापाल ने नगर पालिका सदर सीट से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहीं बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल, उनके पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, पुत्र देवांश अग्रवाल, अवधेश गुप्ता, पंकज दीक्षित, जैंटल दीक्षित, अभिषेक कुमार शुक्ला, करन पटेल, अन्नू गुप्ता, सन्नू गुप्ता, सौरभ गुप्ता, संजय आनंद, शिवम गुप्ता, राजन गुप्ता, कार्तिकेय सिंह, शिवम पंडित उर्फ रुद्र, कुलदीप मिश्रा, दीपक दुबे व 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
इसमें कहा गया है कि रविवार शाम छह बजे दरोगा सुधापाल शहर में भ्रमण कर रहे थे. फतेहगढ़ चौराहा के पास बसपा प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय बनाया है. बसपा प्रत्याशी, पति, पुत्र और अन्य लोगों को साथ लेकर नारेबाजी करते हुए फतेहगढ़ कोतवाली की ओर जा रहीं थीं. लोग नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. इसका वीडियो बना लिया गया. प्रत्याशी को रोककर नारेबाजी पूछा गया कि क्या भीड़ जुटाने की अनुमति है, इस पर प्रत्याशी कोई अनुमति नहीं दिखा पाई. इसके बाद प्रत्याशी, पति भीड़ के साथ आगे बढ़ गईं. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव 2023 में नेताओं को महंगी पड़ी खातिरदारी, आचार संहिता उल्लंघन की FIR दर्ज