फर्रुखाबाद: जिले में दो पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर जमकर मारपीट हो गई. इसमें दोनों पक्षों के लगभग 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब के नशे में दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. दोनों पक्षों के कई लोगों पर एफआईआर दर्ज करके उचित कार्रवाई की जा रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला:
- थाना कायमगंज के गांव ममापुर निवासी प्रमोद अपने रिश्तेदार बबलू, मोहन सिंह, मनोज समेत अन्य साथियों के साथ मिलकर कमेटी चलाते हैं.
- पड़ोसी संजय, राजेश, विशन, केला देवी सहित करीब 12 लोग कमेटी में शामिल थे.
- आरोप है कि संजय के पक्ष के लोगों की तीन माह पहले ही चार कमेटी खुल गई थी.
- करीब तीन लाख रुपये बकाया रकम प्रमोद को देना था.
- मंगलवार रात तकरीबन दस बजे संजय अपने परिवार के लोगों के साथ पड़ोसी प्रमोद से पैसा मांगने पहुंचा तो दोनों पक्षों के बीच लेनदेन को लेकर कहासुनी शुरू हो गई.
- विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगे. दोनों ओर से करीब 15 लोग घायल हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया.
शराब के नशे में दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. जिसमें सात लोगों का मेडिकल हुआ हैं. जिसमें पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. जिनका मेडिकल नहीं हुआ है उनका भी तत्काल मेडिकल कराया जा रहा हैं. दोनों पक्षों पर एफआईआर हो गई है.
-त्रिभुवन सिंह,एएसपी