फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लू नगला में पति से झगड़ा के बाद पत्नी सुमन राजपूत ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जाता है कि रोज की तरह सुमन का पति प्रदीप राजपूत सुबह 8 बजे घर के पीछे ही खेत में आलू की खुदाई करने चला गया और उसकी सास भी घास लेने खेतों में चली गई.
इसी बीच सुमन छप्पर की बल्ली में शाल का फंदा गले में डालकर लटक गई. करीब 10 बजे सुमन के बच्चे ने मां को लटकता हुआ देखा और रोने लगा. तब घटना की जानकारी प्रदीप को मिली. वह सुमन को लेकर सीएचसी कमालगंज ले गया, जहां डॉक्टर ने सुमन को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें : साली के चक्कर में जीजा की हुई पिटाई, ये है मामला...
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस ने प्रदीप और उसके छोटे भाई उदयवीर को हिरासत ले लिया है. बताया जाता है कि बीती शाम सुमन और प्रदीप में कहासुनी हो गई थी जिससे सुमन काफी दुखी थी. 6 वर्ष पूर्व सुमन का विवाह प्रदीप से हुआ था. उसके तीन बच्चे भी हैं. 25 वर्षीय सुमन जनपद हरदोई थाना हरपालपुर के ग्राम निकामतपुर निवासी लज्जाराम की पुत्री थी.