ETV Bharat / state

सर्दी और कोहरे के चलते स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों छुट्टी, देखें BSA का आदेश

School Closed : फर्रुखाबाद में सर्दी और कोहरे को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के सभी स्कूलों में 29 दिसंबर का प्रशासन ने अवकाश घोषित किया है. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह का अनुमोदन मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने आदेश जारी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 7:39 PM IST

फर्रुखाबाद: सर्दी और कोहरे को देखते हुए यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के सभी स्कूलों में 29 दिसंबर का प्रशासन ने अवकाश घोषित किया. यह जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है. दरअसल, इस समय यूपी सर्दी और कोहरे की चपेट में है. धुंध की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है.

कंप कपाने वाली ठंड पड़ रही है. सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. ऐसे में फर्रुखाबाद में सर्दी और कोहरे को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के सभी स्कूलों में 29 दिसंबर का प्रशासन ने अवकाश घोषित किया है. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह का अनुमोदन मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने आदेश जारी किया.

जिले में कक्षा 1 से लेकर 8 तक समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय अत्यधिक ठंड को देखते हुए 29 दिसंबर को बंद रहेंगे. मौसत विभाग की ओर से प्रदेश में कई जिलों और इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में विक्षोभ का असर बना हुआ है और इसके कारण नमी की अधिकता है.

हवा भारी हुई है. इसी का नतीजा है कि घना कोहरा छा रहा है. अभी यह क्रम जारी रहेगा. कहीं कहीं दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो जाने की संभावना है. लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ेंः यूपी के 65 जिलों में दो दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट, विजिबिलटी जीरो हुई, झांसी में पारा एक डिग्री सेल्सियस

फर्रुखाबाद: सर्दी और कोहरे को देखते हुए यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के सभी स्कूलों में 29 दिसंबर का प्रशासन ने अवकाश घोषित किया. यह जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है. दरअसल, इस समय यूपी सर्दी और कोहरे की चपेट में है. धुंध की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है.

कंप कपाने वाली ठंड पड़ रही है. सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. ऐसे में फर्रुखाबाद में सर्दी और कोहरे को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के सभी स्कूलों में 29 दिसंबर का प्रशासन ने अवकाश घोषित किया है. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह का अनुमोदन मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने आदेश जारी किया.

जिले में कक्षा 1 से लेकर 8 तक समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय अत्यधिक ठंड को देखते हुए 29 दिसंबर को बंद रहेंगे. मौसत विभाग की ओर से प्रदेश में कई जिलों और इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में विक्षोभ का असर बना हुआ है और इसके कारण नमी की अधिकता है.

हवा भारी हुई है. इसी का नतीजा है कि घना कोहरा छा रहा है. अभी यह क्रम जारी रहेगा. कहीं कहीं दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो जाने की संभावना है. लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ेंः यूपी के 65 जिलों में दो दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट, विजिबिलटी जीरो हुई, झांसी में पारा एक डिग्री सेल्सियस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.