फर्रूखाबाद: जिले में बुधवार को दो पक्षों के बीच वाहन स्टैंड पर पर्ची को लेकर जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि छुरेबाजी हो गई. इसमें एक पक्ष के तीन युवक घायल हो गए. सीओ सोहराब आलम ने कहा कि दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.
जानकारी के अनुसार, शमशाबाद के विमल, प्रमोद रामलीला देखने आए थे. उन्होंने अपनी बाइक स्टैंड पर लगा दी और रामलीला देखने चले गए. वापस आने के बाद स्टैंड वाले से पर्ची को लेकर विवाद हो गया. मामला काफी बिगड़ने के बाद शैलेंद्र मोहल्ला दलवीर खां निवासी अपने साथियों के साथ आया और चाकुओं से विमल और प्रमोद पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने प्रमोद का भतीजा आया तो उसके भी हाथ में चाकू लग गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी शमशाबाद भिजवाया. दो घायलों को हालत गंभीर होने के कारण लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. तीसरे घायल विमल को पट्टी बांधकर घर भेज दिया गया. पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी MLA के गुर्गों ने टोलकर्मियों के साथ की मारपीट, देखें Video
सीओ सोहराब आलम ने बताया कि विमल की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. लोहिया अस्पताल भेजे गए शिवम और प्रमोद की हालत खतरे से बाहर है. नामजद शैलेन्द्र और रंजीत को पकड़ लिया गया है.