फर्रुखाबाद: मेहनत, लगन और आत्मविश्वास अगर किसी इंसान के अंदर है तो परिस्थिति फिर चाहे कोई भी हो. वह उससे लड़कर अपने जीवन में सफलता की ऊंची लकीर खिंच सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है गेस्ट हाउस में वेटर का काम करने वाले शख्स गोविंदा उर्फ पुष्पा नागर है. जिसने सिर्फ डीजे में हो रहे डांस को देखकर अपने उज्जवल भविष्या की राह चुन ली. अब गोविंदा अपनी कड़ी मेहनत के बल पर बड़े रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर में अपना जलवा बिखेरेगा. ऐसे में जानते है गोविंदा के संघर्ष की कहानी.
गोविंदा उर्फ पुष्पा नागर उत्तर प्रदेश के जिले फर्रुखाबाद के बढपुर ब्लॉक क्षेत्र के छोटे से गांव खानपुर का रहने वाला है. गोविंदा को बचपन से ही डांस करने का बहुत शौक था. लेकिन परिवार की स्थिति ठीक न होने के चलते गोविंदा ने शादियों में शहर के गेस्ट हाउस में वेटर का काम करना शुरू कर दिया. पर कहते है न शौक से बड़ी कोई और चीज नहीं होती है. तो कुछ ऐसा ही गोविंदा के साथ भी हुआ. शादी में डीजे पर हो रहे डांस को देखकर गोविंदा ने फिर से डांस की राह पकड़ ली. जिसके दम पर अब वह बड़े रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर में अपना जलवा बिखेरगा. कामयाबी मिलने के बाद गोविंद के घर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.
वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने पुष्पा नागर सहित उनके परिजनों से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान पुष्पा नागर ने बताया कि पिताजी ढोलक का काम करते हैं. इससे परिवार का संचालन होता है. मैंने कक्षा 9 तक पढ़ाई की है. उसके बाद पढ़ाई बंद कर दी और डांस को ही चुना. परिवार की स्थिति ठीक न होने के कारण आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख सका. लेकिन हमेशा से ही मेरे अंदर डांस का जुनून था. किसी तरह की कोई सुविधा न होने पर दिन और रात घर के सामने बने खेतों में डांस करने का निरंतर अभ्यास कर अपने मां-बाप की आंखों का सपना पूरा करने की ठान ली थी. दोस्तों ने भी मेरे अंदर डांस का जुनून देखा और आगे बढ़ने का लगातार हौसला देते रहे. यही डांस कंपटीशन में भाग लिया तो कई थिएटर प्रोग्राम में अपने डांस का जलवा बिखेरा. जब वह ऑडिशन देने गए थे तो किसी को बताया नहीं था. पूरी इंडिया से बेस्ट डांसर लाखों की संख्या में ऑडिशन देने आते हैं. मैंने कोई ट्रेनिंग भी नहीं ली थी, जो भी डांस सीखा दोस्तों की मदद से सीखा है.
पुष्पा ने कहा कि ऑडिशन देने गए था तो पूरी रात लाइन में खड़े रहने के बाद जब नंबर आया तो बहुत थक गया था. लेकिन दोस्तों ने सपोर्ट और 8 सालों की कड़ी मेहनत के चलते पहले दिन दिल्ली के ऑडिशन को पार कर मुंबई जाकर स्टूडियो राउंड में सेलेक्ट हुआ. बेहतरीन परफॉर्मेंस देख बॉलीवुड के जाने-माने कोरी कोरियोग्राफर गीता कपूर, टेरेंस लुईस और सोनाली बेंद्रे ने जमकर तारीफ की. लेकिन जब जजों को पुष्पा के डांस सीखने की सच्चाई के बारे में पता चला तो वह भी हैरान रह गए. पुष्पा ने बताया कि जिले में डांस का कोई नाम नहीं है न ही कोई सपोर्ट करता है. जब हम डांस करते थे तो लोग को भी तमाम तरह की बातें सुननी पड़ती थी. साथ ही कहा कि अगर आगे मौका मिला तो पढ़ाई जारी रखूंगा.
पुष्पा की मां गायत्री ने बताया कि हमने कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था कि मेरा बेटा इस मुकाम तक पहुंच जाएगा. पुष्पा की हर परिस्थिति में मदद करने वाले पवन ने बताया कि कड़ी मेहनत की है. अपनी तमाम इच्छाओं को मारकर उसने डांस को अपना बनाया और आज इस एक बड़े मुकाम को हासिल करा है. लगातार कड़ी मेहनत के बाद अब पुष्पा सोनी टीवी के बड़े रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर में अपना जलवा बिखेरगा और फर्रुखाबाद का नाम रोशन करेगा.