फर्रुखाबाद: 5 दिन पहले घर से गायब बच्चों को फर्रुखाबाद पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसपी अशोक मीणा के कड़े रुख के बाद पुलिस ने लापता 10 साल की बेटी सफीना और 4 साल का बेटा नियाजी को बरामद कर लिया है. थाना मऊदरबाजा क्षेत्र से दोनों बच्चे गायब हो गए थे. जिसके बाद पुलिस अपहरण की धारा में दर्ज किया था.रविवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी अशोक मीणा ने बताया कि बच्चे किसी तरह ट्रेन से कासगंज पहुंच गए थे. जहां अब दोनों बच्चों को मां शबनम के सुपुर्द कर दिया गया है.
मंगलवार को जब मां एक शीतगृह में काम करने के लिए चली गई तो सुबह 7 बजे के बाद से बच्चे भी गायब हो गए. मां जब काम से घर वापस आयी तो दोनों बच्चे घर पर नहीं मिले. इस पर उसने आस पास रह रहे लोगों से जानकारी की पर किसी ने कुछ नहीं बताया. ऐसे में घबराई मां ने मऊदरवाजा थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस रात से ही बच्चों का पता लगाने में जुट गई है. बच्चों का सुराग न लगने पर पुलिस ने अपहरण में मुकदमा दर्ज कर लिया. उधर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मऊदरवाजा थाना पुलिस के साथ-साथ शहर कोतवाली पुलिस को भी लगाया गया था.
इसे भी पढे़ं- फर्रुखाबाद में लापता मासूम भाई और बहन, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली