फर्रुखाबाद: पीयूष अवस्थी हत्याकांड में लापरवाही पाए जाने पर चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की गाज गिरी है. बीती देर रात चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, अन्य के खिलाफ जांच चल रही है.
दरअसल, जमीन विवाद में 23 वर्षीय पीयूष अवस्थी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद मामले में 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की गई थी, लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं. वहीं, घटना में थाना पुलिस की लापरवाही सामने आई थी. जिसके बाद बीते दिन घटना स्थल पर पंहुचे आईजी प्रशांत कुमार ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए थे. वहीं, अमृतपुर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को लाइन हाजिर किया गया है. इसी के साथ कम्पिल के दारोगा उदय सिंह को भी पुलिस लाइन भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि मामले में आरोपित पहले भी हमला कर चुके थे. परिजनों ने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर आरोपियों का संरक्षण देने व षड्यंत्र का आरोप लगाया है. एएसपी अजय प्रताप को पुलिस पर लगे आरोपों की जांच सौंपी है. उन्होंने बताया था कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
क्या था मामला..?
फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में विरोधियों ने 23 वर्षीय युवक पीयूष अवस्थी की गला काटकर हत्या कर दी और आरोपियों ने पीयूष के मां-बाप को भी गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढे़ं- जमीनी रंजिश में युवक की हत्या, मां और पिता को मारी गोली