फर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कराया गया है. पीड़िता की मां ने तहरीर में पांच युवकों को नामजद किया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के मुताबिक 18 अप्रैल को दोपहर लगभग 1:00 बजे उसकी नाबालिग बेटी शौच के लिए घर के पीछे खेतों में गई थी. तभी वहां पहले से घात लगाकर गांव के पांच युवक बैठे थे. इनके नाम नेत्रपाल, विपिन, अनिकेत, सुवालाल और अमन हैं. इन पांचों ने खेत में उसकी बेटी को घेर कर कब्जे में कर लिया उसके बाद निर्वस्त्र कर दिया और उसे वहीं जमीन पर लिटा दिया.
यह भी पढ़ें:शर्मनाक! बाप ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार
आरोपियों ने भाई को भी मरा-पीटा : नेत्रपाल, बिपिन, सुवालाल और अमन ने उसकी बेटी के हाथ पैर पकड़ कर उसे विवश कर दिया जबकि अनिकेत ने उसके साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग युवती की चीख-पुकार सुनकर युवती का भाई मौके पर पहुंच गया.उसने वहां जाकर इन दरिंदों का विरोध करते हुए अपनी बहन को इनके चंगुल से मुक्त कराने का प्रयास किया तो आरोपियों ने युवती के भाई को भी जमकर मारा-पीटा. उसी समय गांव के कुछ लोगों के वहां पहुंचने की आहट पाते ही दरिंदे मौके से फरार गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप