ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: डीएम ने इसलिए उठाई झाड़ू, लोगों को दी ये सलाह

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में आज जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने नमामि गंगे के तहत गंगा में सफाई अभियान चलाया. इसके तहत लोगों को जागरूक किया और संदेश दिया कि गंदगी न करें. जिलाधिकारी ने बताया कि पहले से बहुत सुधार आया है. गंगा बहुत साफ दिख रही हैं.

clean ganga mission in Farrukhabad
डीएम ने चेताया कि गंगा में गंदगी डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 8:09 PM IST

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के सानिध्य में श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत मास्क पहनकर कर विशेष सफाई अभियान एवं प्लास्टिक कलेक्शन अभियान चलाया गया. इसमें जनपदस्तरीय अधिकारियों ने एक घंटे तक झाड़ू और फावड़ों से सफाई की. इस दौरान प्लास्टिक कलेक्शन का कार्य किया गया. इसके साथ ही जनपद वासियों को स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया गया.

प्रत्येक सप्ताह अभियान चलाने की अपील की

इस अवसर कोविड-19 के अंतर्गत '2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का संदेश देते हुए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सभी को व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ अपने आसपास स्वयं सफाई रखने की अपील की. उन्होंने प्रत्येक सप्ताह इस प्रकार के अभियान को चलाने की अपील की. ग्राम पंचायत सोता बहादुरपुर में ग्रामवासियों को सचेत किया कि यदि उनके द्वारा गंगा में गंदगी फेंकी जाती है, तो उन सभी पर ग्राम पंचायत द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

पहले से साफ हुई है गंगा

डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि श्मशान घाट स्थल पर बाल विसर्जन कुंड एवं कपड़े विसर्जन कुंड आदि का निर्माण भी परियोजना अधिकारी डूडा के माध्यम से कराया जाना प्रस्तावित है. हम लगातार सफाई अभियान चला रहे हैं और गंगा पहले से साफ हुई है. लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि गंदगी न फैलाएं. अभियान में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के साथ अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के सानिध्य में श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत मास्क पहनकर कर विशेष सफाई अभियान एवं प्लास्टिक कलेक्शन अभियान चलाया गया. इसमें जनपदस्तरीय अधिकारियों ने एक घंटे तक झाड़ू और फावड़ों से सफाई की. इस दौरान प्लास्टिक कलेक्शन का कार्य किया गया. इसके साथ ही जनपद वासियों को स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया गया.

प्रत्येक सप्ताह अभियान चलाने की अपील की

इस अवसर कोविड-19 के अंतर्गत '2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का संदेश देते हुए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सभी को व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ अपने आसपास स्वयं सफाई रखने की अपील की. उन्होंने प्रत्येक सप्ताह इस प्रकार के अभियान को चलाने की अपील की. ग्राम पंचायत सोता बहादुरपुर में ग्रामवासियों को सचेत किया कि यदि उनके द्वारा गंगा में गंदगी फेंकी जाती है, तो उन सभी पर ग्राम पंचायत द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

पहले से साफ हुई है गंगा

डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि श्मशान घाट स्थल पर बाल विसर्जन कुंड एवं कपड़े विसर्जन कुंड आदि का निर्माण भी परियोजना अधिकारी डूडा के माध्यम से कराया जाना प्रस्तावित है. हम लगातार सफाई अभियान चला रहे हैं और गंगा पहले से साफ हुई है. लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि गंदगी न फैलाएं. अभियान में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के साथ अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.