फर्रुखाबाद : जनपद में अपनी जिद पूरी न होने पर पिता द्वारा बेटी की हत्या करने का मामला सामने आया है. पिता अपनी पुत्री की जल्द से जल्द शादी करना चाहता था जबकि बेटी अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी. इसी के चलते पिता विनोद जाटव ने पुत्री शिवानी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गया.
दरअसल, शिवानी (20) कोतवाली कायमगंज के ग्राम लहरा निवासी विनोद जाटव की पुत्री थी. शिवानी का लहूलुहान शव सोमवार दोपहर बाद घर में पड़ा देखा गया. घर में पिता के मौजूद न होने पर अनुमान लगाया गया कि विनोद ने ही बेटी की हत्या कर दी है. बताया जाता है कि शिवानी की हत्या धारदार हथियार से की गयी.
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, इंस्पेक्टर संजय मिश्र, फिंगरप्रिंट टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शिवानी के शव के पास चाकू एवं मोबाइल फोन पढ़ा मिला. पुलिस ने चाकू व मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
यह भी पढ़ें : भाजयुमो का नारा, नौजवानों के साथ अबकी बार 350 के पार
पुलिस के अनुसार शिवानी के पेट में धारदार हथियार का घाव था. शरीर से काफी खून निकला था. बताया गया कि विनोद ने बेटी का विवाह कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम चांदपुर में तय कर दिया था. 2 माह बाद ही शादी होनी थी.
जानकारी के अनुसार शिवानी इस शादी से संतुष्ट नहीं थी. वह अपने मर्जी से शादी करना चाहती थी. इसी बात को लेकर सुबह शिवानी का पिता से काफी विवाद हुआ था. झगड़े की सूचना पर पहुंची-112 नंबर पुलिस बाप-बेटी को समझा कर चली गई. करीब डेढ़ घंटे बाद शिवानी के शव को कमरे में देखा गया.
शिवानी की मां का देहांत हो चुका है. वह अपने पिता व छोटे भाई के साथ रहती थी. अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि 18 वर्षीय युवती शिवानी का शव घर में पड़ा मिला. उसके शरीर पर धारदार हथियार के निशान हैं. युवती का पिता से विवाद हुआ था. पिता ने ही उसकी हत्या की है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.