फर्रुखाबाद: जिले में मामूली बात पर हुए विवाद में एक अधेड़ की हत्या कर दी गई. सब्जी के पत्ते तोड़ने का विरोध करने पर खेत मालिक प्रदीप कुमार कटियार पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया. कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम बुढ़नामऊ (Kotwali Fatehgarh Budhnamau) निवासी सुधीर कुमार कटियार पुत्र गंगा प्रसाद ने भाई की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक प्रदीप कुमार अपने भाई सुधीर कुमार कटियार व संजय के साथ दोपहर में खेत पर गया था. उसी समय गांव का नीरज पुत्र शिवराज बिना पूछे सब्जी (घुइया) के पत्ते तोड़ने लगा. इसको देखकर प्रदीप ने नीरज को पत्ते तोड़ने से मना किया, तो नीरज ने गाली-गलौज शुरू कर दी. देखते ही देखते विवाद ज्यादा बढ़ गया. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर नीरज ने लोहे की सरिया से प्रदीप पर हमला कर दिया. इसके बाद नीरज वहां से फरार हो गया. हमले से प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर घायल प्रदीप को केपी सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत बताकर प्रदीप का इलाज करने से मना कर दिया. इसके बाद प्रदीप को डॉ. उदय राज के यहां ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया. यह जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत IMPACT: खबर दिखाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत शुरू
सब्जी के पत्ते तोड़ने का विरोध करने पर खेत मालिक की हत्या - फर्रुखाबाद में हत्या
यूपी के फर्रुखाबाद में सब्जी के पत्ते तोड़ने का विरोध करने पर खेत मालिक की हत्या कर दी गई. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखवाकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
फर्रुखाबाद: जिले में मामूली बात पर हुए विवाद में एक अधेड़ की हत्या कर दी गई. सब्जी के पत्ते तोड़ने का विरोध करने पर खेत मालिक प्रदीप कुमार कटियार पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया. कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम बुढ़नामऊ (Kotwali Fatehgarh Budhnamau) निवासी सुधीर कुमार कटियार पुत्र गंगा प्रसाद ने भाई की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक प्रदीप कुमार अपने भाई सुधीर कुमार कटियार व संजय के साथ दोपहर में खेत पर गया था. उसी समय गांव का नीरज पुत्र शिवराज बिना पूछे सब्जी (घुइया) के पत्ते तोड़ने लगा. इसको देखकर प्रदीप ने नीरज को पत्ते तोड़ने से मना किया, तो नीरज ने गाली-गलौज शुरू कर दी. देखते ही देखते विवाद ज्यादा बढ़ गया. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर नीरज ने लोहे की सरिया से प्रदीप पर हमला कर दिया. इसके बाद नीरज वहां से फरार हो गया. हमले से प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर घायल प्रदीप को केपी सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत बताकर प्रदीप का इलाज करने से मना कर दिया. इसके बाद प्रदीप को डॉ. उदय राज के यहां ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया. यह जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत IMPACT: खबर दिखाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत शुरू